Online Class Viral Video: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते काफी समय तक स्कूल बंद रहे. महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर कोई विपरीत असर न पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) शुरु किए गए, लेकिन इन क्लासों में बच्चे जितना गंभीर होकर पढ़ाई करते थे, उतनी ही मज़ाक मस्ती भी करते थे. ऐसे ही कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए.


सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आप ऑनलाइन क्लास में टीचर को बच्चों से सवाल करते देख सकते हैं. टीचर के जवाब पर एक बच्चे ने इतना मजेदार जवाब दिया कि आप सुनकर हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.






ऑनलाइन क्लास के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर बच्चों से सवाल करता है कि 'एक क्वार्टर में कितना होता है?' अब हर क्लास में कुछ शैतान बच्चे तो होते ही हैं. उन्हीं में एक महाराथी जवाब देता है कि 'एक क्वार्टर में 30 एमएल होता है.'


वायरल हुआ वीडियो


शैतान बच्चे के जवाब को सुन टीचर भी हैरान हो जाता है और वो बोलता है 'अरे वो क्वार्टर नहीं..' वाकई में ऑनलाइन क्लास का ये वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर _abhinav_302 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 26 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 2.5 मिलियन लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Viral: हाथों से कंट्रोल होते हैं ये ऑटोमैटिक स्केट्स, वीडियो में देखिए इनकी खासियत


ये भी पढ़ें- Watch: इंग्लैंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, हाईवे के साथ लगते जंगल में लगी आग