Online Marriage: कहते है कि जीवन के सबसे बड़े फैसलों में से एक है शादी का फैसला. लोग अपने होने वाले पार्टनर से शादी करने से पहले कई बार उनसे मिलते हैं और बहुत सा समय व्यतीत करते हैं. इसके बाद ही वह शादी का फैसला लेते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी ऐसी शादी के बारे में सुना है जिसमें दूल्हा दुल्हन की लव मैरिज (Love Marriage) हो लेकिन, उन्होंने कभी एक दूसरे को आमने-सामने देखा ही ना हो और ऑनलाइन शादी (Online Marriage) भी कर ली हो. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा!


ऐसा ही कुछ हुआ है ब्रिटेन (Britain) की रहने वाली 26 साल की आयसी (Ayse) और अमेरिका (America) के 24 साल के डैरिन (Darrin) के साथ. दोनों ने बिना एक दूसरे से मिले जूम कॉल (Zoom Call) के जरिए एक दूसरे से शादी कर ली. इन दोनों की मुलाकात फेसबुक (Facebook) के जरिए हुई और इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने ऑनलाइन ही शादी करने का फैसला कर लिया.


खबर के मुताबिक कोरोना के कारण ब्रिटेन में लॉकडाउन (Lockdown in UK) लग गया. तब आयसी ने एक फेसबुक ग्रुप जॉइन कर लिया. तब उसकी मुलाकात 56 साल की महिला केंडा से हुई. इसके बाद उसके बेटे डैरिन से आयसी की मुलाकात हुई. दोनों ने कोरोना के दौरान एक दूसरे से बात शुरू की. इसके बाद दोनों फोन पर भी बात करने लगे और बात वीडियो कॉल तक पहुंच गई. दोनों ने मिलने की कोशिश की लेकिन, कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो सका.


ऑनलाइन शादी करने का किया फैसला
दोनों में प्यार हो जाने के बाद आयसी को डैरेन ने ऑनलाइन ही प्रपोज किया और इसके बाद दोनों ने कानूनी तरीके से ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया. 19 अगस्त को दोनों ने जूम कॉल के जरिए शादी कर ली. इस शादी में करीबी लोग शामिल हुए. अभी भी दोनों लोगों ने एक दूसरे को नहीं देखा है और कोरोना पाबंदियां खत्म होने के बाद दोनों मिलेंगे और शादी की पार्टी भी देंगे.  


ये भी पढ़ें-


Funny Viral Video: शादी से पहले दुल्हन ने कही मजेदार बात, बोली- 'रोने से मस्कारा तो खराब नहीं होगा न'


Viral Video: बच्ची को चश्मा लगने के बाद सब कुछ दिखने लगा साफ, रिएक्शन देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप