अमेरिका के इस गांव में रहती है सिर्फ एक महिला, जानें क्या है वजह
अमेरिका के नेब्रास्का राज्य के मोनोवी गांव में 84वर्षीय महिला एल्सी आइलर अकेले रहती हैं. एल्सी के अनुसार वह गांव में अकेले इसलिए रहती हैं तांकि कोई उनके गांव को भूतिया गांव न कह सके.
आपने अक्सर ऐसे गांव के बारे में सुना होगा जो किसी कारण पूरी तरह से उजड़ गए और जहां अब कोई भी नहीं रहता है. लेकिन अभी तक आप नहीं जानते होंगे कि दुनिया में एक ऐसा भी गांव है जहां की जनसंख्या मात्र एक है. जी हां, अक्सर आधुनिक चीजों जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य और रोजगार की कमी के कारण गांव की जनसंख्या कम होती जा रही है. वहीं दुनिया में एक ऐसा भी गांव है जहां अब पूरे गांव में सिर्फ एक महिला ही बची है.
गांव में अकेले रहती है महिला
बता दें कि अमेरिका के नेब्रास्का राज्य के मोनोवी गांव में 84वर्षीय महिला एल्सी आइलर अकेले रहती हैं. एल्सी के अनुसार वह गांव में अकेले इसलिए रहती हैं तांकि कोई उनके गांव को भूतिया गांव न कह सके. बताया गया है कि एल्सी अपने पूरे गांव का बिजली और पानी का बिल अकेले ही भरती हैं. जो कुल 500 डॉलर तकरीबन 35 हजार रुपए के बराबर है.
गांव के लिए मिलती है सहायता राशि
एल्सी अपने गांव की देखरेख अकेले ही करती हैं. इसलिए वह अपने गांव की मेयर, क्लर्क से लेकर ऑफिसर वह खुद अकेले ही हैं. सरकार की ओर से उन्हें गांव की देखरेख के लिए सहायता राशि भी मिलती है. जिसे कहां पर खर्च करना है, यह भी एल्सी ही निर्णय लेती हैं.
2004 से अकेले रह रही महिला
एल्सी का यह गांव कुल 54 हेक्टेयर में फैला हुआ है. जिसमें साल 1930 के दौरान कुल 150 की आबादी रहती थी. जिसके बाद अचानक जनसंख्या कम होने लगी मात्र 50 साल में 1980 के आते आते यहां की जनसंख्या 18 हो गई. साल 2000 में यहां पर सिर्फ दो लोग ही जिंदा बचे थे. जिसमें एल्सी और उनके पति रूडी अइलर ही बचे थे. साल 2004 में रूडी आइलर की मौत के साथ ही पुरे गांव में एल्सी ही एकमात्र जिंदा शख्स हैं.
इसे भी पढ़ेंः घड़ी की सुइयां जैसे ही 11 बजे, 59 मिनट, 59 सेकंड पर पहुंची, अमेरिका में परमाणु हथियारों की चाबी बाइडेन को मिली