Optical Illusion: इस फोटो में किसका चेहरा छिपा है बता पाएंगे आप? दीजिए अपने दिमाग को चैलेंज
Optical Illusion: यह ऑप्टिकल इल्यूजन का दिमाग उलझा देगा. दरअसल इस फोटो में एक इंसान छिपा है उसे आपको पहचानना है. कई यूजर्स ने इस कमेंट कर जवाब दिया है.
![Optical Illusion: इस फोटो में किसका चेहरा छिपा है बता पाएंगे आप? दीजिए अपने दिमाग को चैलेंज Optical Illusion can you find Michael Jackson face in this photo viral on social media Optical Illusion: इस फोटो में किसका चेहरा छिपा है बता पाएंगे आप? दीजिए अपने दिमाग को चैलेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/24c5f845e40e2cf0adb888623af584181687313323964708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Optical Illusion: सोशल मीडिया पर कई ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के बाद कोई भी कंफ्यूज हो सकता है. कई बार ऐसे फोटो को समझने के लिए फोन टेढ़ा करना पड़ता तो कई बार फोन को खुद से दूर करके देखना पड़ता है. अक्सर ऐसे फोटो शेयर कर उसमें कुछ टास्क दिया जाता है, जिसे पूरा करने में यूजर्स काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन कई तरह के होते हैं. इसी तरह के एक टास्क इस फोटो में भी दिया गया है, जिसे पूरा करने में यूजर्स बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
इस फोटो में पहचान पाएंगे कौन है?
यह ऑप्टिकल इल्यूजन का दिमाग उलझा देगा. दरअसल इस फोटो में एक इंसान छिपा है उसे आपको पहचानना है. इस फोटो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर जवाब भी दिया है. क्या आपको इस फोटो कोई दिखाई दे रहा है. क्या इस आदमी को आप जानते हैं? इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि अगर आप इस इंसान को पहचानते हैं तो कमेंट करें. इस फोटो में छिपे इंसान को ठीक से समझने के लिए फोन को थोड़ा टेढ़ा करेंगे तो पहचान जाएंगे. कई यूजर्स ने इस फोटो में छिपे इंसान को माइकल जैक्सन बताया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में काले-काले गोलाकार आकृति से इस फोटो में कलाकारी की गई है.
Cool optical illusion. Comment if u know the person on the image. pic.twitter.com/nYdvNJtOE2
— Alvin Foo (@alvinfoo) June 18, 2023
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस तरह के फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी खुद को चैलेंज देना चाहते हैं तो इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन का टास्क पूरा कर सकते हैं. हालांकि इसके अलावे भी कई तरह के फोटो सोशल मीडिया पर रोज वायरल होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन के ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर आप अपना दिमाग स्थिर रख ही नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें: तालाब में आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, घात लगाए बैठे जगुआर ने चुपके से कर डाला शिकार, Video देखकर कांप उठेगा दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)