Optical Illusion: सोशल मीडिया पर यूजर्स ऑप्टिकल इल्यूजन को खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स खुद तो चैलेंज कर ऑप्टिकल इल्यूजन के टास्क को पूरा करते हैं. इसमें एक फोटो के माध्यम को कुछ टास्क दिए जाते हैं, जिसे पूरा करना होता है. फोटो को देखने के बाद टास्क आसान लगता है, लेकिन जैसे ही उसे सॉल्व करने के लिए दिमाग लगाएंगे तो यह टास्क भारी लगने लगेगा.
किसी-तस्वीर में कोई जानवर या इंसान छुपा होता है, जिसे ढूंढने का टास्क दिया जाता है तो कभी किसी आकृति के साइज में फर्क पहचाने का टास्क दिया जाता है. ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बॉल दिया गया है और उसमें से कौन सा बॉल बड़ा है उसे पहचानना है.
क्या आप बता सकते हैं सही जवाब?
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट को देखकर आपका दिमाग भी घूम जाएगा. इस पोस्ट में एक फोटो शेयर किया गया है जिसमें A और B दो बॉल हैं. इसमें यह बताना है कि दोनों बॉल में से कौन सा बॉल बड़ा है. इस फोटो को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि बॉल A बड़ा है. यूजर्स इस फोटो को देखकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स बॉल A को बड़ा बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स बॉल B को बड़ा बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इस पर ये कमेंट कर रहे हैं कि दोनों बॉल का साइज बराबर है.
आसान नहीं है ये टास्क
इस फोटो में दिए गए टस्क को पूरा करने में आपका दिमाग भी चक्कर खा जाएगा. यह टास्क जितना आसान लग रहा है उतना है नहीं. अगर आपको लगता है कि आप इस टास्क को पूरा कर सकते हैं तो अपने दिमाग को यह चैलेंज दे सकते हैं. अक्सर लोग अपने ऑफ टाइम में इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन के टास्क को करते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ एक ही यात्री को लेकर उड़ गई फ्लाइट... फिर हवा में ही क्रू मेंबर के साथ की प्राइवेट पार्टी