इस फोटो में छुपा है एक गुलाबी फूल, बहुत कम लोग हैं, जो सिर्फ 7 सेकंड में ये ढूंढ पाए
Viral Picture Puzzle: अगर आपका भी दिमाग तेज है तो इस ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट को 5 सेकंड में हल कर सकते हैं. 100 में से 1 लोग ही शख्स, इस तस्वीर में डाइनिंग एरिया के अंदर छिपे गुलाबी फूल को ढूंढ सकता है.
![इस फोटो में छुपा है एक गुलाबी फूल, बहुत कम लोग हैं, जो सिर्फ 7 सेकंड में ये ढूंढ पाए Optical Illusion find pink flower in the viral picture social media इस फोटो में छुपा है एक गुलाबी फूल, बहुत कम लोग हैं, जो सिर्फ 7 सेकंड में ये ढूंढ पाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/e471fab9658a7c43fc15f4a5131471011671527171382452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Optical Illusion: अगर आप अपने दिमाग को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो दिमागी एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी हो जाता है. दिमाग तेज करने के लिए दिमाग को चुनौतियां देना बहुत जरूरी होता है. ऑप्टिकल इल्लूजन, पजल्स, पहेलियां, ब्रेन गेम ऐसे ही कुछ ऑप्शन हैं, जिनसे ब्रेन की बढ़िया एक्सरसाइज होती है. अब इस ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट को ही ले लीजिए, जिसको 7% लोग ही 7 सेकंड में सॉल्व कर पा रहे हैं.
आपने विभिन्न ऑप्टिकल इल्यूजन देखे होंगे जैसे फिजिकल, कॉग्निटिव इल्यूजन और फिजियोलॉजिकल इल्यूजन आदि. एक स्टडी बताती है कि ऑप्टिकल इल्यूजन से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आप चीजों को कैसे देखते हैं. एक नॉर्मल मस्तिष्क में, मनुष्य चीजों या छवियों को अलग-अलग एंगल से अलग-अलग धारणा से देख सकता है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन में डाइनिंग एरिया में छिपे गुलाबी फूल को 5 सेकंड में पहचाने वालों की संख्या 100 में से 7 लोगों की है.
क्या आप 7 सेकंड में गुलाबी फूल को देख पाए?
अगर आपको छिपे हुए गुलाबी फूल को खोजने में मुश्किल हो रही है तो आपकी मदद के लिए है हम यहां मौजूद हैं. आप अगर इस डाइनिंग एरिया की तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो आपको एक फूड जोन दिखाई देगा, जहाँ कुर्सियों के साथ एक डाइनिंग टेबल लगी हुई है. मेज पर बीचों बीच एक फल का बास्केट रखा है. मेज के ऊपर एक दीया लटका हुआ है. डाइनिंग एरिया का यह ऑप्टिकल इल्यूजन बता सकता है कि आपका दिमाग और दृष्टि कितने तेज है.
यहां छुपा है गुलाबी फूल
आपकी सुविधा के लिए, हमने ऊपर दी गई क्रॉप तस्वीर में डाइनिंग एरिया के अंदर छिपे गुलाबी फूल को हाइलाइट किया है. जो आपको गुलाबी फूल ढूंढना था वो फलों के कटोरे के अंदर छुपा हुआ है, जिसे राउंड टेबल पर रखा गया है. तस्वीर में छिपे गुलाबी फूल को देखने की कोशिश में हजारों लोग अपना सिर खुजला रहे हैं. जिन्होंने इसे 7 सेकंड में सॉल्व कर लिया है, वो वाकई में जीनियस है और जो नहीं कर पाया है उससे हम यही कहेंगे कि अगली बार आप जरूर ऐसी पहेली को सॉल्व कर पाएंगे क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:
गाड़ी को आते देख, छोटी सी बच्ची ने बच्चों को इस तरह एक्सीडेंट से बचाया!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)