Optical Illusion: खुद को समझते हैं जीनियस? बताइए इस तस्वीर में छिपे 25 जानवरों के नाम
Optical Illusion Photo: अगर आप खुद को जीनियस समझते हैं तो आपके लिए एक चुनौती है. इस चुनौती में आपको एक तस्वीर को देखकर उसमें छिपे जानवरों के नाम बताने हैं. आसान सा दिखने वाला ये काम काफी कठिन है.
Trending: सोशल मीडिया (Social Media) पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तमाम तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ये तस्वीरें तेज नजरों की परख करने का दावा करती है. दरअसल, ऐसी तस्वीरों में कई चीजें छिपी होती हैं, जिन्हें आसानी से ढूंढ पाना मुश्किल होता है.
इस तस्वीरों में उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए आंखों पर जोर डालना पड़ता है. दिमाग की बत्ती जलानी पड़ती है, तब कहीं जाकर तस्वीर में छिपी चीजें दिखती हैं. ऐसी ही तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहा जाता है.
क्या आप हैं जीनियस?
आज कल एक और तस्वीर तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस पेंटिंग में 25 जानवर (Animals) छिपे हुए हैं. अगर आपने 75 सेकंड के अंदर इन्हें ढूंढ निकाला, तो आप जीनियस (Genius) कहलाएंगे. वैसे आपको बता दें कि 99% लोग इन्हें खोजने में नाकाम रहे हैं. चलिए आप कोशिश करके देख लीजिए.
इस पेंटिंग को आपको 1 मिनट 15 सेकंड तक देखना है. इतने टाइम में आप 25 जानवरों को फौरन अपनी आंखों से स्कैन कर लें. अगर आपने इन सभी जानवरों को ढूंढ लिया, तो आप ऐसा करने वाले उन एक फीसदी लोगों में से होंगे, जिन्होंने इस पहेली को चुटकियों में सुलझा लिया.
तस्वीर में हैं कुल 25 जानवर
आपको एक और बता दें कि आप जिस पेंटिंग को देख रहे हैं, उसमें एक आदमी का सिर है. इसे 16वीं सदी के चित्रकार ग्यूसेप अरिसिम्पोल्डो (Italian Painter Giuseppe Arcimboldo) ने कैनवास पर उतारा था. वह इटली के थे. इस पेंटिंग में हाथी, घोड़ा, मोर, भालू, बाघ, तेंदुआ, लोमड़ी, खरगोश, बाज और कछुआ समेत कुल 25 जानवर हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऑप्टिकल इल्यूजन की एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई थी. उस वायरल तस्वीर में आपको काफी सारे डॉट दिखाई दे रहे थे. तस्वीर का बैकग्राउंड सफेद है और डॉट्स काले रंग के हैं. अब सवाल यह है कि डॉट्स में छिपे हुए सेलेब्रिटी को कैसे डिकॉड किया जाए. गौर से देखने पर पता चला कि डॉट्स में छिपा चेहरा माइकल जैक्सन (Michael Jackson) का था.
ये भी पढ़ें- Optical Illusion Photo: खुद को समझते हैं जीनियस, तो बताइये इन बिंदुओं में छिपी है किसकी तस्वीर?
ये भी पढ़ें- Viral: क्या आपने इतने नज़दीक से शेर को गुर्राते देखा है? बेहद खौफनाक है ये वीडियो