Viral: दर्जनों जिराफ के बीच छिपा है खतरनाक सांप, दम है तो 20 सेकंड में खोज निकालिए
Optical Illusion IQ Test: अगर अपने दिमाग और आंखों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ये तस्वीर बहुत खास है. दर्जनों जिराफ की इस तस्वीर में सांप छिपा है जिसे खोजना है.
![Viral: दर्जनों जिराफ के बीच छिपा है खतरनाक सांप, दम है तो 20 सेकंड में खोज निकालिए Optical Illusion for Testing Your IQ if you Are Genius Then Find hidden Snake Among Giraffes Viral: दर्जनों जिराफ के बीच छिपा है खतरनाक सांप, दम है तो 20 सेकंड में खोज निकालिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/7219151bbe555c4d5150931a1ab5adf21669393680027604_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Optical Illusion IQ Test: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी कोई ऐसी तस्वीर या चीज जिसे काफी देर देखने के बाद भी उसके भीतर छिपे रहस्य को ना देख पाए. आमतौर पर सामान्य दिमाग वाले ऐसी तस्वीरों में छिपे रहस्यों को नहीं खोज पाते हैं. मगर तेज दिमाग वाले इन्हें चुटकियों में हल कर लेते हैं. अच्छी बात है कि रहस्य से छिपी तस्वीरों को हल करने से दिमाग और आंखों की भी अच्छी कसरत हो जाती है. सोशल मीडिया में आंखों के धोखे से जुड़ी तस्वीरों की भरमार है. इनमें कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं और उन्हें हल करने के लिए एक तय समय होता है.
बीस सेकंड में खोज निकालिए सांप
अगर आप भी खुद की आंखों और दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं तो अभी एक मजेदार तस्वीर सामने आई है. तस्वीर दर्जनों जिराफ की है. मगर सामान्य सी नजर आ रही ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है. दरअसल इन्हीं दर्जनों जिराफ के बीच एक खतरनाक सांप भी छिपा है. सांप और जिराफ की त्वचा रंग एक जैसा है इसलिए तस्वीरों में सभी एक जैसे दिखाई पड़ते हैं. आपको इसी तस्वीर से वो छिपा हुआ सांप खोज निकालना है. मगर शर्त ये है कि सांप खोजने के लिए सिर्फ बीस सेकंड ही मिलेंगे. अगर इतने समय में आपने सांप खोजना निकाला तो यकीन मानिए आपकी नजर चीजों को खोजने में बहुत तेज है.
तस्वीर में देखिए कहां छिपा है सांप
अगर तय समय में या अभी तक छिपे हुए सांप को नहीं खोज पाएं हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है. बड़ी तादाद में लोग सांप को नहीं खोज पाएं हैं. दरअसल सांप तस्वीर में ठीक ऊपर दाएं से छठा है.
देखिए कहां छिपा है सांप
देख लिया सांप नजर के बिल्कुल ठीक सामने ही है, मगर उसे खोजने में किसी को भी मुश्किल होगी. चलिए अगली बार फिर हाजिर होंगे ऐसी ही किसी खास तस्वीर के साथ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)