Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी कोई ऐसी तस्वीर या पेंटिंग जिसमें रहस्य नजर के सामने ही होता है, मगर नजर के धोखे की वजह से उसे खोजना बड़ा मुश्किल होता है. सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों ऐसी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है. इनमें कुछ तस्वीरों में छिपे रहस्य को हम आसानी से हल कर लेते हैं. मगर कई बार बहुत आसान सी नजर आ रही तस्वीर में छिपे रहस्य को हल करना बड़ा मुश्किल होता है. अभी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसे हल करने में अच्छे-अच्छे के पसीने छूट सकते हैं. 


बंदरों के बीच बैठा है भालू


दरअसल सामान्य सी नजर आ रही ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है. इसमें देखा जा सकता है कि दर्जन भर से ज्यादा बंदर पेड़ की अलग-अलग टहनी पर बैठे हैं. इनमें सभी बंदर अलग-अलग स्टाइल में बैठे हैं. किसी बंदर ने मुंह पर हाथ रखा है तो कोई गहरी सोच में डूबा हुआ है. वहीं किसी बंदर को खूब हंसते हुए देखा जा सकता है. मजेदार है कि इन्हीं बंदरों के बीच एक भालू भी बैठा हुआ है.


मगर मजाल है कि कोई उस भालू को खोज निकाले. अगर आप भी अपनी आंखों और दिमाग की रफ्तार का टेस्ट लेना चाहते हैं तो पांच सेकंड के भीतर उस भालू को खोज निकालिए. अगर इतने समय में आपने छिपे हुए भालू को खोज लिया तो यकीन मानिए आपका दिमाग किसी जीनियस से कम नहीं हैं


यहां देखें तस्वीर




हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक छिपे हुए भालू को नहीं खोज पाएं हैं तो परेशान बिल्कुल ना हों. क्योंकि बड़ी तादाद में नेटिजन पांच सेकंड के भीतर उसे भालू को नहीं खोज पाएं. क्योंकि भालू और बंदर का रंग और आकार करीब एक जैसा होने की वजह से खोजने में किसी को भी मुश्किल हो सकती है. 


यहां देखिए कहां छिपा है भालू



देख लिया ना भालू नजर के ठीक सामने ही बैठा है मगर उसे खोजने में कितनी मुश्किल हुई. चलिए अगली बार फिर मिलते हैं नजर के धोखे से जुड़ी ऐसी ही किसी खास तस्वीर के साथ. तब जुड़े रहिए एबीपी लाइव के साथ.


ये भी देखें- Video: जब चीते ने कर दिया एक बड़े से मगरमच्छ का शिकार, हिला देगा आगे का नजारा