Find Cat In Photo: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से जुड़े कई वीडियोज़ और फोटोज़ वायरल होते रहते हैं. इनकी मदद से आप अपने दिमाग की अच्छी-खासी कसरत करवा सकते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वरों को लोग माइंड शार्प करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. 


हाल ही में एक और तस्वीर वायरल (Viral Photo) हुई है, जिसे देख आप सिर पकड़ लेंगे. वायरल हो रही इस तस्वीर में बिल्ली को ढूंढना टास्क है, जिसे ढूढंने में अच्छे-अच्छे धुरंधरों के पसीन छूट गए. आप भी इसे एक बार जरूर ट्राई करें. 






दिमाग को शार्प करने के लिए सोशल मीडिया पर क्विज (Quiz) और पजल (Puzzle) को आपने कई बार सॉल्व किए होंगे, लेकिन इस बार ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर को देखकर अपने दिमाग के घोड़े चलाइए. 


हो गई ना दिमाग की दही..!


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको एक बिल्ली को ढूंढना है. वायरल फोटो में छिपी बिल्ली इंटरनेट पर यूजर्स के दिमाग का दही कर रही है. ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.


कई यूजर्स ने मानी हार


इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर There is no cat in the image नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस तस्वीर को अब तक 6.5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. नेटिजन्स इस पर जी भर कर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरे बस की बात नहीं है मैं हार मानता हूं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आमतौर पर मैं ऐसे इल्यूजन सॉल्व कर लेता हूं लेकिन ये वाला वाकई बड़ा टफ है.'


ये भी पढ़ें- Watch: सड़कों और दीवारों पर कलाकार ने बनाई 3D पेंटिंग, वीडियो वायरल


ये भी पढ़ें- Watch: मेट्रो स्टेशन पर लगी सीढ़ियों को किया गया पियानो में तब्दील, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप