Optical Illusion: तस्वीर में छिपी महिला को खोज लिया तो कहलाएंगे जीनियस! 10 सेकेंड हैं आपके पास
Optical Illusion Image: एक ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक महिला छिपी है जिसे आपको ढूंढ निकालना है. आपको ये काम 10 सेकेंड में करना होगा, तभी आप जीनियस कहलाएंगे.
Spot Woman From Optical Illusion: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल (Optical Illusion Viral Pictures) होती रहती हैं. ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद अच्छे अच्छों का सिर चकराने लगता है. जो लोग अपने आप को बहुत स्मार्ट समझते हैं वो भी इन तस्वीरों को देखने के बाद काफी समय के लिए उलझ जाते हैं. चलिए अब आपको एक और ऐसी ही तस्वीर दिखाते हैं.
जिन लोगों को ना पता हो, उन लोगों को बता दें कि ऑप्टिकल इल्यूजन फोटोज़ (Optical Illusion Photos) का मतलब होता है आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही तस्वीर वायरल हुई है. आप इस वायरल तस्वीर को ध्यान से देखिए और बताइए कि इसमें महिला कहां पर है. तेज दिमाग वाले लोग भी इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद कन्फ्यूज हो जाएंगे और शायद ही महिला को खोज पाएं.
अरे रुकिए! आपको चैलेंज के बारे में बता दें. इस तस्वीर को ढूंढने के लिए आपके पास 10 सेकेंड का समय है. जिस किसी शख्स ने भी 10 सेकेंड के अंदर-अंदर तस्वीर में छिपी महिला को ढूंढ निकाला वो सुपर जीनियस कहलाएगा.
तोता या महिला?
आपको वायरल तस्वीर में हरे रंग का बैकग्राउंड नजर आ रहा है और इसमें एक पेड़ कटा हुआ है. इस कटे पेड़ पर पहली नजर में देखने में लग रहा है एक तोता (Parrot) बैठा हुआ है, लेकिन इस तस्वीर में महिला भी है जिसको आपको खोजना है.
चलिए हम ही बता देते हैं
अगर आपने अभी भी महिला की तस्वीर नहीं देखी है, तो इस फोटो के ऊपरी भाग को लगातार ध्यान से देखिए. आपको एक महिला अपने सिर पर हाथ रखकर लेटी नजर आएगी. कुछ देर बाद आप आराम से महिला को देख लेंगे.
ये भी पढ़ें- Optical Illusion: इस तस्वीर में लिखा है अंग्रेजी का एक शब्द, ढूंढते-ढूंढते चकराने लगेगा सिर
ये भी पढ़ें- Optical Illusion Image: इस तस्वीर में छिपी है नोटों की गड्डी, पहचानने के लिए आपके पास हैं 30 सेकेंड