Optical Illusion: सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों के धोखे से जुड़ी तस्वीरें जरूर सामने आती होंगी. सामान्य सी नजर आने वाली इन तस्वीरों में कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं. नेटिजन लाख कोशिश के बावजूद उनमें छिपे रहस्य का पता नहीं लगा पाते हैं. दरअसल ऐसी तस्वीरों को कुछ इस तरह कैमरे में कैद किया जाता है कि ये अपने में आप बहुत खास हो जाती है. 


शिकार की तलाश में कहीं छिपा है सांप


अभी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया की दुनिया में छाई हुई है. सूखी घास की इस तस्वीर में खतरनाक सांप शिकार की तलाश में छिपा बैठा है. खास बात है कि सांप नजर के ठीक सामने ही है, मगर सामान्य दिमाग वालों के लिए उसे खोजना बहुत मुश्किल है. अच्छी बात है कि ऐसी तस्वीरों में छिपे रहस्यों को खोजने से आंख और दिमाग की भी अच्छी कसरत हो जाती है. अगर आप भी रहस्य को खोजने में अपने दिमाग और आंख का टेस्ट लेना चाहते हैं तो पचास सेकंड में खतरनाक सांप को खोज निकालिए.


ये है वो खास तस्वीर



तस्वीर में छिपे सांप को बड़ी तादाद लोग नहीं खोज पाएं हैं. दरअसल सांप और सूखी घास का रंग एक जैसा होने की वजह से उसे खोजने में किसी को भी बहुत मुश्किल हो सकती है. सांप को अगर आप भी नहीं खोज पाए हैं तो हम बताएंगे वो कहां छिपा है. दरअसल सांप तस्वीर में ऊपर से नीचे थोड़ी बाईं तरफ है.


यहां छिपा है सांप




देख लिया ना खतरनाक सांप नजर के ठीक सामने ही है, मगर उसे खोजने में तेज दिमाग वालों को भी खासी मुश्किल पेश आई. दरअसल कई बार चीजें आंखों के सामने होने के बावजूद हम उसे खोज नहीं पाते हैं.


ये भी पढ़ें-  बॉलीवुड के गाने पर आंटी ने किया इतना जबरदस्त डांस, फैन हो गया सोशल मीडिया - देखिए Video