तस्वीर में छिपे तीन अंतर खोजिए! 10 सेकेंड में खोजने वाले को 21 तोपों की सलामी
कई बार घूमते हुए पैटर्न में हमें ऐसा लगता है कि वे वास्तव में घूम रहे हैं, जबकि वे स्थिर होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे दिमाग और आंखों की काम करने की प्रोसेस को जाहिर करते हैं.

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) एक ऐसा दृश्य या तस्वीर होती है जो हमारी आंखों और दिमाग को गुमराह करती है. इसमें हमें कोई चीज वैसी नहीं दिखती जैसी वह वास्तव में होती है. यह भ्रम रोशनी, रंग, आकार, या पैटर्न की वजह से हो सकता है. उदाहरण के लिए कभी-कभी कोई सीधी रेखा टेढ़ी दिखती है तो कुछ चित्र ऐसे होते हैं जो एक ही वक्त में दो अलग-अलग चीजों की तरह नजर आते हैं.
दिमाग हिला देंगे ऑप्टिकल इल्यूजन
कई बार घूमते हुए पैटर्न में हमें ऐसा लगता है कि वे वास्तव में घूम रहे हैं, जबकि वे स्थिर होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे दिमाग और आंखों की काम करने की प्रोसेस को जाहिर करते हैं. इसके अलावा ये भी बताता है कि कभी कभी हमारा दिमाग चीजों को वैसा नहीं देखता जैसा वे असल में होते हैं.
तस्वीर में तीन अंतर खोजिए
अब इसी कड़ी में हम आपके लिए थोड़ा सा दिमाग हिलाने वाली पहेली लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने और समझने पर मजबूर हो जाएंगे. आपको एक जैसी दो तस्वीर दिखाई गई हैं, जिसमें एक महिला बच्चे को गोद में लेकर लैपटॉप पर काम करते हुए दिखाई दे रही है. इन्हीं सब में आपको बस तीन अंतर खोज कर दिखाने हैं.
अगर आप इसे चैलेंज को 10 सेकेंड में सॉल्व कर लेते हैं तो आपके दिमाग और आंख को 21 तोपों की सलामी है. इसके अलावा अगर आप इन्हें नहीं खोज पाते हैं तो आपको सोचने की जरूरत है कि कहां कमी रह गई.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
ये रहा जवाब
चलिए शुरू करते हैं, तस्वीर में ध्यान से देखिए और अपने दिमाग को भी स्थिर रखिए. याद रहे, खुद को भ्रमित नहीं होने देना है. आप स्टेबल होकर ही इस पहेली को हल कर सकते हैं वरना आपका वक्त बर्बाद होगा और आप इसे खोजने से भी जाएंगे. बस थोड़ा वक्त और. अगर अब भी आप इसे नहीं खोज पा रहे हैं, तो चलिए आपको हम ही जवाब दे देते हैं.
वक्त पर पहेली हल करने वालों को बधाई, जिनसे नहीं हो पाया वो अगली बार कोशिश करें और खुद को साबित करें.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

