Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, क्या आप इस तस्वीर में ढूंढ सकते हैं छिपा हुआ सांप?
Optical Illusion: आजकल सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन काफी वायरल हो रहा है, यह एक बेहतरीन तरीका है, दिमाग की एक्सरसाइज के लिए. इस खेल में आपको दिमाग लगा कर एक चीज को ढूंढना होता है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, ऐसे में अब ऑप्टिकल इल्यूजन की बाहर छाई हुई है. जहां देखो वहां इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन की नई-नई तस्वीरें देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों को देख लोगों को दिमाग लगाकर कुछ चीज ढूंढनी होती है. एक तरीके से यह तस्वीर में छिपी पहेलियां होती है, जिनका हल हमें निकालना होता है. अगर आप भी ऑप्टिकल इल्यूजन गेम खेलना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको इसी से जुड़ा एक सवाल पूछने वाले हैं.
ऑप्टिकल इल्यूजन
ऑप्टिकल इल्यूजन खेलना दिमाग के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह ब्रेन के लिए एक्सरसाइज है साथ ही आपका मूड भी बेहतर करता है. ऑप्टिकल इल्यूजन ऑब्जर्वेशन स्किल भी बेहतर करता है. आज का ऑप्टिकल इल्यूजन थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
Find the rattlesnake.
byu/bluehangover inFindTheSniper
9 सेकंड में ढूंढे छिपा हुआ सांप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आपको चतुराई के साथ अपना दिमाग लगाकर 9 सेकंड के अंदर फोटो में छिपे सांप को ढूंढना होगा. बता दे की इस फोटो में एक घास का मैदान है उन्हीं घास के बीच में एक सांप छिपा हुआ है जिसे आपको ढूंढना है अगर आप 9 सेकंड के अंदर इसे ढूंढ देते हैं तो वाकई आपका दिमाग बहुत चतुर साबित होगा.
तस्वीर हुई वायरल
बता दें कि reddit पर @bluehangover नाम की यूजर ने एक तस्वीर शेयर की है यह तस्वीर एक मैदान की है जहां हरी-भरी घास के बीच में एक सांप छिपा हुआ है इसे आपको 9 सेकंड के अंदर ढूंढना होगा. फोटो में कई सारी घास दिखाई दे रही है और जगह-जगह कीचड़ भी नजर आ रहा है.
लोग कर रहे कमेंट
इस फोटो पर अभी तक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि "केंद्र के ठीक बाई ओर और गहरे भूरे गंदगी वाले स्थान से तीन से चार फीट ऊपर है".
जाने सहीं जवाब
लाख कोशिश के बाद भी अगर आप इसे नहीं ढूंढ पाए हैं, तो आपको फोटो को जूम करके ठीक से जांचना होगा घास में छिपा हुआ सांप आपको दिखाई देगा. बता दे कि सांप के शरीर पर धारियां है. अगर इसके बावजूद भी आप सांप को नहीं देख पा रहे हैं, तो तस्वीर के बीच में बाई और एक सांप देखा जा सकता है. यह भूरे रंग का है, जो सूखी घास और कीचड़ के साथ अच्छी तरह मिल गया है.