Trending Photo: सोशल मीडिया (Social Media) पर ऑप्टिकल इल्यूजन के फोटोज़ (Photos) आपने कई बार देखे होंगे. इन तस्वीरों को देखकर अच्छे-अच्छों की आंखें धोखा खा जाती हैं. जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो इतनी आसानी से आप देख नहीं पाते. ऐसी तस्वीरों को देखकर हमारे दिमाग की भी अच्छी खासी कसरत हो जाती है. बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं, जो ऑप्टिकल इल्यूजन को देखते ही उसमें छिपी असल तस्वीर को बता पाएं. अधिकतर लोग तो ऐसी तस्वीरों को देखकर अपना सिर ही दर्द कर लेते हैं. चलिए आपको ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में विस्तार से समझाते हैं.


ऑप्टिकल इल्यूजन की एक तस्वीर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आपको काफी सारे डॉट दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर का बैकग्राउंड सफेद है और डॉट्स काले रंग के हैं. अब सवाल यह है कि डॉट्स में छिपे हुए सेलेब्रिटी को कैसे डिकॉड किया जाए. ये देखना बेहद मुश्किल और कठिन है, लेकिन सच्चाई यही है कि एक सेलेब का चित्र बिंदुओं के बीच छिपा हुआ है, जो हमारे दिमाग को भ्रम में डालता है.


ऑप्टिकल इल्यूजन की पहेली ऐसे सुलझेगी


सेलेब को स्पॉट करने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन या कम्प्यूटर से दूर हो जाएं. आप जितना दूर जाएंगे, सेलेब का चेहरा उतना ही साफ होता जाएगा. इसके अलावा अगर आप स्क्रीन को शेक करते हैं तो भी आपको सेलेब का चेहरा समझने में काफी मदद मिलेगी. अब आप आसानी से देख पाएंगे कि इन डॉट्स में छिपा ये चेहरा माइकल जैक्सन का है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकप्रिय मैजिक आई इल्यूजन के सेक्टर में ये एक नया कदम है. इसमें डॉट्य और लाइन्स के बीच 3डी इमेज को छिपाया जाता है. लंदन स्थित गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक और मानव धारणा विशेषज्ञ डॉ. गुस्ताव कुह्न ने कहा कि दृश्य पहेली इस बात का परिणाम है कि हमारा दिमाग कैसे सूचनाओं को इकट्ठे करता है.


भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरों का वैज्ञानिक मूल्य


ग्लासगो विश्वविद्यालय के भ्रम सूचकांक के एक विशेषज्ञ प्रोफेसर फियोना मैकफर्सन ने समझाया कि छवि से दूर जाने पर चित्र साफ क्यों दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि प्रकाशीय भ्रम अक्सर थोड़े मज़ेदार होते हैं, लेकिन वे वैज्ञानिकों के लिए वास्तविक मूल्य भी रखते हैं. 


प्रोफेसर फियोना मैकफर्सन ने कहा कि मस्तिष्क की पहेलियां शोधकर्ताओं के लिए काफी मददगार साबित होती हैं. उन्होंने बताया कि इससे किसी भी व्यक्ति के मन के आंतरिक प्रोसेस को आसानी से समझा जा सकता है. वहीं डॉ. गुस्ताव कुह्न ने कहा कि ऑप्टिकल इल्यूजन जैसा भ्रम मस्तिष्क को समझने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.


ये भी पढे़ं- Watch: 3 साल की बच्ची ने तेज रफ्तार से साइकिल चलाकर हर किसी को किया हैरान, वीडियो वायरल


ये भी पढे़ं- Watch: गाय के इस बछड़े को पसंद है बॉडी स्पा और हेड मसाज, देखिए खास lifestyle