ये फोटो अंतरिक्ष की नहीं है... थोड़ा दिमाग पर जोर डालिए और बताइए ये पृथ्वी पर कहां का सीन हो सकता है?
Optical illusion: सोशल मीडिया पर भ्रम पैदा कर रही एक तस्वीर को देखा गया. जिसे पहली नजर में देखने पर वह अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की तस्वीर नजर आ रही है. वहीं दिमाग लगाने पर इसकी असलीयत पता चल रही है.
![ये फोटो अंतरिक्ष की नहीं है... थोड़ा दिमाग पर जोर डालिए और बताइए ये पृथ्वी पर कहां का सीन हो सकता है? Optical illusion you will see view of earth from space ये फोटो अंतरिक्ष की नहीं है... थोड़ा दिमाग पर जोर डालिए और बताइए ये पृथ्वी पर कहां का सीन हो सकता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/9af3def773075aed66966e36936063ba1681196356257212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Optical illusion Trending News: सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर रोमांच और रोचकता से भरी चीजों को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी ज्यादातर चीजें जो उनकी दिमाग की नसों को हरकत करने पर मजबूर कर देती हैं, वह यूजर्स को काफी पसंद आती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसे पहली नजर में देखने से लगता है कि इसे अंतरिक्ष से किसी अंतरिक्ष यात्री ने लिया है. वहीं इसे ध्यान से देखने पर सारा माजरा समझ आता है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर ने ज्यादातर यूजर्स को सोचने और इस पहेली को हल करने के लिए अपने दिमाग का भरपूर इस्तेमाल करने को मजबूर कर दिया है. तस्वीर को जहां पहली नजर में देखने पर इस आश्चर्यजनक तस्वीर ने ऑप्टिकल इल्यूजन पैदा कर यूजर्स के दिमाग में भ्रम ला दिया है. वहीं कुछ ही यूजर्स अपने दिमाग का सही इस्तेमाल कर इसे हल कर पाए हैं. जिसे जानने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है.
optical illusion
— RCW 🌶️ (@returncw) April 5, 2023
When you look straight, you will see the view of the earth from space. If you tilt the phone to the right, you will see a different view.
Isn't it great? pic.twitter.com/N9sJmNSNZs
तस्वीर ने पैदा किया भ्रम
वायरल हो रही तस्वीर में पृथ्वी की सतह जैसा नजारा देखने को मिलता है. जिसके बैकग्राउंड में टिमटिमाते सितारे नजर आते हैं. फिलहाल इस खूबसूरत तस्वीर के पीछे की हकीकत कुछ और ही है. जिसे ठीक से देखने और तस्वीर को घुमाते ही सारा माजरा साफ हो जाता है. इससे यह पता चलता है कि यह तस्वीर अंतरिक्ष से नहीं बल्की धरती से ली गई है और यह वास्तव में पृथ्वी से देखा गया आकाश का नजारा है.
Its Sky From Earth pic.twitter.com/j3Zze4Cd5z
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) April 11, 2023
ये रहा सही सवाब
तस्वीर को घुमा कर देखने से पता चलता है कि इस तस्वीर को शाम के वक्त सूर्यास्त के समय लिया गया है, जब सूरज के डूबने के कारण आसमान सुनहरा दिखने लगता है. वहीं दूसरी ओर नारंगी क्षितिज के दूसरी ओर घरों और ऊंची इमारतों के ऑफिस में जल रही रोशनी के कारण वह अंधेरे में तारों की तरह टिमटिमाते नजर आते हैं. ऐसे में दिमाग की अच्छी खासी कसरत करवा रही यह इमेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ेंः मेट्रो में अचानक कपड़े उतारकर नहाने लगा लड़का.... ये वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)