Optical illusion Trending News: सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर रोमांच और रोचकता से भरी चीजों को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी ज्यादातर चीजें जो उनकी दिमाग की नसों को हरकत करने पर मजबूर कर देती हैं, वह यूजर्स को काफी पसंद आती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसे पहली नजर में देखने से लगता है कि इसे अंतरिक्ष से किसी अंतरिक्ष यात्री ने लिया है. वहीं इसे ध्यान से देखने पर सारा माजरा समझ आता है.


फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर ने ज्यादातर यूजर्स को सोचने और इस पहेली को हल करने के लिए अपने दिमाग का भरपूर इस्तेमाल करने को मजबूर कर दिया है. तस्वीर को जहां पहली नजर में देखने पर इस आश्चर्यजनक तस्वीर ने ऑप्टिकल इल्यूजन पैदा कर यूजर्स के दिमाग में भ्रम ला दिया है. वहीं कुछ ही यूजर्स अपने दिमाग का सही इस्तेमाल कर इसे हल कर पाए हैं. जिसे जानने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है.






तस्वीर ने पैदा किया भ्रम


वायरल हो रही तस्वीर में पृथ्वी की सतह जैसा नजारा देखने को मिलता है. जिसके बैकग्राउंड में टिमटिमाते सितारे नजर आते हैं. फिलहाल इस खूबसूरत तस्वीर के पीछे की हकीकत कुछ और ही है. जिसे ठीक से देखने और तस्वीर को घुमाते ही सारा माजरा साफ हो जाता है. इससे यह पता चलता है कि यह तस्वीर अंतरिक्ष से नहीं बल्की धरती से ली गई है और यह वास्तव में पृथ्वी से देखा गया आकाश का नजारा है.






ये रहा सही सवाब


तस्वीर को घुमा कर देखने से पता चलता है कि इस तस्वीर को शाम के वक्त सूर्यास्त के समय लिया गया है, जब सूरज के डूबने के कारण आसमान सुनहरा दिखने लगता है. वहीं दूसरी ओर नारंगी क्षितिज के दूसरी ओर घरों और ऊंची इमारतों के ऑफिस में जल रही रोशनी  के कारण वह अंधेरे में तारों की तरह टिमटिमाते नजर आते हैं. ऐसे में दिमाग की अच्छी खासी कसरत करवा रही यह इमेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


यह भी पढ़ेंः मेट्रो में अचानक कपड़े उतारकर नहाने लगा लड़का.... ये वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे