ओरंगुटान ने ड्राइविंग में इंसानों को दी कड़ी टक्कर, ऐसे गोल्फ कार्ट चलाया...कि Video देख चौंक गए यूजर्स
Orangutan Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओरंगुटान गोल्फ कार्ट चलाता हुआ नजर आ रहा है. उसकी ड्राइविंग स्किल्स देखकर कोई भी यह नहीं कह पाएगा कि वो एक जानवर है.
Orangutan Driving Golf Cart: क्या आपने किसी जानवर को गोल्फ कार्ट या कोई वाहन चलाते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आपको जानवरों के तेज दिमाग का अंदाजा हो जाएगा. अधिकतर लोगों को लगता है कि जानवरों में दिमाग नहीं होता, तभी तो वो जानवर है. जबकि ऐसा नहीं है. कुछ जानवरों का दिमाग इतना तेज होता है कि वे इंसान द्वारा किए जाने वाले मुश्किल कामों को भी आराम से कर लेते हैं. अब ओरंगुटान को ही देख लीजिए, जो बिल्कुल इंसानों की तरह गोल्फ कार्ट चला रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओरंगुटान गोल्फ कार्ट चलाता हुआ नजर आ रहा है. उसकी ड्राइविंग स्किल्स देखकर कोई भी यह नहीं कह पाएगा कि वो एक जानवर है. ओरंगुटान की गोल्फ कार्ट चलाने की स्किल देखकर हर कोई उससे प्रभावित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो दुबई का है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पीएम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी, जिनका नाम शेखा फातिमा रशीद अल मकतूम है, उनका दुबई में एक चिड़ियाघर है. इस चिड़ियाघर में बाकी जानवरों के साथ-साथ ओरंगुटान भी रखा गया है.
कई व्हीकल चलाने में माहिर
इस वीडियो में दिख रहे ओरंगुटान का नाम रेम्बो रखा गया है. रेम्बो गोल्फ कार्ट सहित कई छोटे व्हीकल को चलाने में माहिर है. रेम्बो काफी छोटी उम्र से ही अलग-अलग व्हीकल को चला रहा है. वैसे तो रेम्बो का ये वीडियो काफी पुराना है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से रेम्बो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई रेम्बो से प्रभावित हो रहा है और कह रहा है कि एक जानवर इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है. एक यूजर्स ने कहा, 'ये मस्त जिंदगी जी रहा है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'अति बुद्धिमान जानवर.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'नया उबर ड्राइवर आ रहा है.'
ये भी पढ़ें: कश्मीर में पशु क्रूरता! तेंदुए की पीट-पीटकर कर हत्या करने के बाद लोगों ने मनाया 'जश्न', Video देख गुस्साए यूजर्स