Video: देखें ओरंगउटान कैसे बनाता है अपना छाता, जंगल में बारिश होने पर करता है बचाव
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक नेशनल पार्क में ओरंगउटान को बारिश होने पर अपने लिए छाता बनाते देखा जा रहा है.
Orangutan Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं, जिन्हें देख यूजर्स काफी उत्साहित और रोमांच से भरे नजर आए हैं. अक्सर यूजर्स को वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई मनोरंजक वीडियो देखना काफी पसंद आता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर हाल ही में सामने आया एक ओरंगउटान का वीडियो सभी का दिल जीतते नजर आ रहा है.
वायरल हो रही एक वीडियो में हमें जंगल के बीच एक पेड़ पर ओरंगउटान देखने को मिल रहा है. इस दौरान ओरंगउटान को हो रही बारिश से बचने की कोशिश करते देखा जा सकता है. आमतौर पर इंसानों को बारिश के दिनों में घर से बाहर निकलने पर छाते का इस्तेमाल करते देखा जाता है. ऐसा ही नजारा जंगल में देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है.
View this post on Instagram
छाता बनाते दिखा ओरंगउटान
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार शेयर करते देखे जा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को तानजुंग पुटिंग नेशनल पार्क नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. वीडियो में एक ओरंगउटान पेड़ की शाखा पर बैठे देखा जा सकता है. जो की बारिश बचने के लिए आस-पास की डाल को तोड़कर खुद के लिए छाता बनाते नजर आ रहा है.
वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी मनोरंजन कर रही है. वीडियो को देख यूजर्स ओरंगउटान के दिमाग और बारिश से बचने के लिए लगाए जा रहे जुगाड़ की सराहना कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 85 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'बारिश के दौरान ओरंगउटान इस तरह अपना छाता बनाते हैं.' लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: चलती ट्रेन के नीचे लेटी महिला कर रही मोबाइल पर बात