XL Bully डॉग का खौफनाक साया! सड़क पर चलने से घबराने लगे हैं लोग, सामने आया ये डराने वाला Video
अमेरिकन एक्सएल बुली का आतंक बिल्कुल पिटबुल डॉग के समान है. जितना खतरनाक पिटबुल है, उतना ही खतरनाक इस एक्सएल बुली डॉग को भी माना जाता है.
![XL Bully डॉग का खौफनाक साया! सड़क पर चलने से घबराने लगे हैं लोग, सामने आया ये डराने वाला Video Out Of Control American XL Bully Dog Attack Many People In Birmingham England Viral Video XL Bully डॉग का खौफनाक साया! सड़क पर चलने से घबराने लगे हैं लोग, सामने आया ये डराने वाला Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/ff990d442667e9445b388cfa1e39c8341694423825153635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
American XL Bully Dog Video Viral: बर्मिंघम में एक खतरनाक प्रजाती के कुत्ते का खौफनाक रूप देखने को मिला है. यह कुत्ता अमेरिकन XL Bully Dog है. इस एक्सएल बुली कुत्ते की चर्चा इन दिनों इसलिए हो रही है, क्योंकि इसने बर्मिंघम (Birmingham) में एक 11 साल की बच्ची सहित कई लोगों को मौत की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया. इस कुत्ते ने बर्मिंघम में कई लोगों पर बेरहमी से हमला से किया. इन हमलों की वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल वीडियो में एक्सएल बुली को सड़क पर चल रहे लोगों को अपना निशाना बनाते और उन्हें काटने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
यहां हैरान करने वाली बात यह है कि कुत्ते ने एक बिज़ी स्ट्रीट पर लोगों पर हमला बोला. इसके हमले के चलते कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. अमेरिकन एक्सएल बुली का आतंक बिल्कुल पिटबुल डॉग के समान है. जितना खतरनाक पिटबुल है, उतना ही खतरनाक इस एक्सएल बुली डॉग को माना जाता है. XL Bully को साल 2013 में अमेरिकी यूनाइटेड केनेल क्लब से एक नस्ल के तौर पर रिकॉग्निशन यानी मान्यता मिली थी. हालांकि इन्हें अभी तक ब्रिटेन के मेन डॉग एसोसिएशन से रिकॉग्निशन नहीं मिला है.
वायरल हुआ ये खौफनाक वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे XL Bully Dog के आतंक के वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कुत्ते किसी जंगली जानवर से कम नहीं है. इन्हें ना लोगों से डर लगता है और ना ही लोगों की भीड़ से. बर्मिंघम की शॉपिंग स्ट्रीट पर इस कुत्ते ने एक बच्ची और दो पुरुषों पर जानलेवा हमला किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग पीड़ित बच्ची को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुत्ता उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. जब कुत्ता बच्ची को छोड़ता है, तो बचाने वाले व्यक्ति को ही अपनी चपेट में ले लेता है.
उग्र हो गया कुत्ता
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कुत्ता इतना ज्यादा उग्र हो जाता है कि वो बच्ची और एक व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद एक शख्स का पीछा करने लगते हैं और उसे काफी दूर तक दौड़ाता है. हालांकि जब शख्स के पैर दौड़ने के कारण लड़खड़ा जाते हैं तो वह जमीन पर गिर जाता है, जिसके बाद कुत्ता उसपर भी हमला बोल देता है. शख्स काफी देर तक उससे बचने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता उसे छोड़ने का नाम ही नहीं लेता. इसके बाद एक शख्स डंडा लेकर उसके पास जाता है और कुत्ते को दो डंडे रसीद करता है. लेकिन तब भी कुत्ता शख्स को दौड़ाता ही रहता है. इस वीडियो ने कई लोगों को सकते में डाल दिया है. इस अटैक के बाद ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस घातक अमेरिकी डॉग पर बैन लगाने पर जोर दिया है.
ये भी पढ़ें: सिर सहलाना पड़ा भारी, महिला को नोचकर खा गए रॉटवीलर कुत्ते, इतने जख्म दिए कि तड़प-तड़पकर हो गई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)