Kabaddi player over confidence video: कहते हैं ना कॉन्फिडेंस से किए गए काम में सफलता मिलती ही है. लेकिन अगर कॉन्फिडेंस के आगे ओवर लग जाए तो समझ जाइए कि सफलता मिलना तो दूर आपका बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है. कुछ दिनों से ओवर कॉन्फिडेंस के उदाहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कबड्डी मैच नजर आता है. मैच में एक प्लेयर का ओवर कॉन्फिडेंस उसके लिए खतरनाक साबित होता है. ओवर कॉन्फिडेंस में लिया गया डिसीजन उसको व उसकी टीम को भारी पड़ता है.
एक सेकेंड में पलट गया मैच
वीडियो में देखा जा सकता है कि कबड्डी मैच चल रहा है. एक प्लेयर दूसरी टीम के पाले में रेड मारने जाता है. रेड में वो दो खिलाड़ियों के प्वाइंट भी ले लेता है और फिनिस लाइन तक पहुंच जाता है. लेकिन इस वक्त उसका लिया गया फैसला उसके ओवर कॉन्फिडेंस को दर्शता है. नतीजन उसको सामने वाली टीम पकड़ लेती है. वीडियो में जैसे ही प्लेयर सामने वाली टीम के दो खिलाड़ियों को छू कर सेंटर लाइन तक पहुंचता है उसे लगता है कि वो उसके पास खड़े प्लेयर का भी प्वाइंट ले सकता है. लेकिन इसी पल मैच में ट्विस्ट आता है. सामने वाली टीम के प्लेयर उसके इस ओवर कॉन्फिडेंस को उसके खिलाफ इस्तेमाल करते हैं और उसे सेंटर लाइन से पीछे खींचकर दबोच लेते हैं. आप भी देखिए ये ओवर कॉन्फिडेंस के प्रदर्शन का वीडियो और सीख ले लीजिए.
देखें वीडियो:
लोग को खूब पसंद आ रहा वीडियो
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर trending_guru00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अभी तक 27.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ओवर कॉन्फिडेंस'.