Trending Prosthetic Hand: वैज्ञानिक समय-समय पर नए-नए एक्सपेरिमेट (Science Experiment) करते रहते हैं और नई चीजों का विकास भी करते रहते हैं. इसी कड़ी में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के वैज्ञानिकों ने बच्चों के लिए एक कृत्रिम हाथ (Prosthetic Hand) विकसित किया है जो पहनने वाले की सांस से संचालित और नियंत्रित (Control) होता है.


क्या ये बहुत महंगा है?


एक रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों के अनुसार, ये उपकरण वजन में हल्का है साथ ही साथ ये बहुत महंगा नहीं है. ये पहनने में आरामदायक तो है ही साथ ही इसको मेंटेन करना और संचालित करना भी आसान है.


किसको मिलेगा लाभ?


यह कृत्रिम हाथ (Prosthetic Hand) विशेष रूप से उन बच्चों को लाभान्वित करेगा जो बहुत छोटे हैं या जिनके शरीर मौजूदा कृत्रिम हाथों के लिए अनुपयुक्त हैं जिन्हें हार्नेस और केबल की जरूरत होती है.


कैसे होगा इसका संचालन


शोधकर्ताओं ने 29 जुलाई को प्रोस्थेसिस नामक पत्रिका में निष्कर्ष प्रकाशित किए थे. ये उत्पाद केवल बच्चों के सांस लेने से नियंत्रित होता है. आउटलेट ने आगे बताया है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए बच्चों को सांस लेनी पड़ती है और एक ब्लेड रहित टरबाइन को पावर जो कृत्रिम उंगलियों को नियंत्रित (Controlled) करेगा. 


छोटे बच्चे इसे बिजली देने के लिए आवश्यक हवा की मात्रा आसानी से उत्पन्न कर सकते हैं और जिस तरह से उपकरण तैयार किया जाता है वह निर्धारित करता है कि यह कितनी जल्दी चीजों को पकड़ लेता है.


क्या ये मौजूदा कृत्रिम हाथों से बेहतर हैं?


यदि इस नए कृत्रिम हाथ की तुलना मौजूदा कृत्रिम हाथों से की जाती है तो ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की टीम द्वारा डिजाइन किए गए इस नए कृत्रिम हाथ का उपयोग और रखरखाव करना आसान होता है. इस समय तक उपयोग किए जाने वाले सबसे सामान्य प्रकार के कृत्रिम हाथ अभी भी कई तारों पर निर्भर करते हैं जिन्हें बनाए रखना अनुचित रूप से महंगा हो सकता है क्योंकि इसकी स्थापना और रखरखाव के लिए एक विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है. 


शोधकर्ताओं के अनुसार इस गैजेट से वंचित देशों के युवाओं को लाभ होगा जिनके पास केबल तकनीक वाले कृत्रिम हाथ (Old Technique Expensive Prosthetic Hand) तक पहुंच नहीं हो सकती है.


ये भी पढ़ें:


Watch: मंडप में ही भिड़ गए दुल्हा-दुल्हन, हाथा-पाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


Watch: सेल्फी लेने के चक्कर में लड़के जा पहुंचे जंगली हाथियों को बेहद करीब, हाथियों ने ऐसे सिखाया सबक