Video: रेलवे स्टेशन पर पागलों की तरह नाचने लगी लड़की, वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग
सीमा नाम की इंस्टाग्रामर ने कथित तौर पर मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर जाकर अचानक एक गाने पर बेहूदा डांस करना शुरू कर दिया. इस डांस के दौरान उसने स्टेशन पर एक महिला यात्री को परेशान भी परेशान किया.
Trending Video: कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अपनी इज्जत और दूसरे की जान तक को दांव पर लगाने से बाज नहीं आते. इस दौरान वे ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि आसपास के लोग भी उनसे परेशान हो जाते हैं. चंद लाइक्स और व्यूज लेने के पीछे अपनी इज्जत का कचरा कराने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसी ही एक इंस्टाग्रामर है सीमा कनौजिया, जिसे आए दिन रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर लोगों को परेशान करते हुए देखा जा सकता है. इसी लड़की का एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
रेलवे स्टेशन पर महिला को किया परेशान
सीमा नाम की इंस्टाग्रामर ने कथित तौर पर मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर जाकर अचानक एक गाने पर बेहूदा डांस करना शुरू कर दिया. इस डांस के दौरान उसने रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री को परेशान को भी परेशान किया. लड़की महिला के कंधे और गर्दन पर लटकती हुई दिखाई दी. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ मौजूद थी जो इस लड़की की हरकतों को बड़े गौर से देख रही थी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रेलवे प्लेटफॉर्म और इस तरह के किसी भी ट्रांसपोर्ट प्लेस पर रील बनाने से लोगों का ध्यान भटकता है और एक बड़ा हादसा हो सकता है. खासकर रेलवे स्टेशन पर यह लड़की कई बार इस तरह से लोगों को परेशान करते हुए दिखाई दी है. जिस तरह से यह लड़की डांस करती है उसे डांस नहीं धक्का मुक्की करना कहते हैं.
इससे पहले भी कई वीडियो में कर चुकी है
लड़की इससे पहले भी कई वीडियो में इसी तरह से डांस के नाम पर धक्का मुक्की कर चुकी है. लड़की का इंस्टाग्राम पेज इन्हीं सब बेहूदा हरकतों से भरा पड़ा है. अब तो यूजर्स भी इसे जेल में डालने की बात कहने लगे हैं, पिछले दिनों लड़की ने मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह की धक्का मुक्की को डांस का नाम देकर वीडियो बनाया था, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी.
रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा से खिलवाड़
फिलहाल वायरल हो रही इस वीडियो को देख यूजर्स खुश होने के बजाए नाराज ज्यादा हो रहे हैं क्योंकि पागलों की तरह हरकत करते हुए लड़की रेलवे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशान करती नजर आ रही है. इससे पहले भी वह अजीबोगरीब अंदाज में चलती और फिर जमीन पर लेटकर डांस करती दिख रही थी. जिसे लोग रुक-रुक कर देख रहे थे. वीडियो देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लड़की ऐसा सिर्फ वायरल होने के लिए कर रही है.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को लड़की के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट seemakanojiya87 से ही शेयर किया गया है. जिसे अब तक 33 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह लड़की जेल में होनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा..इसने सभी को परेशान किया हुआ है इस पर कोई पाबंदी लगाओ. आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही महिला लड़की की दोस्त है.
यह भी पढ़ें: अब बस यही देखना बाकी था! संसद भवन में घुसा बंदर, MP साहब की कुर्सी पर सजाया दरबार