Trending Optical Illusion Cat: इंटरनेट पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तमाम तस्वीरें हर दिन वायरल होती रहती हैं. आंखों को धोखा देने वाली इन तस्वीरों को देखकर अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग घूम जाता है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें लोगों को बहुत कन्फ्यूज करती है, लेकिन दिमागी कसरत के लिए ये बहुत अच्छी भी होती हैं क्योंकि इनको हर करने में दिमाग घोड़े तेज़ी से दौड़ाने पड़ते हैं.


ऐसा कहा जाता है कि दिमाग का जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, वो उतना ही तेज होता है. दिमागी कसरत के लिए अक्सर दिमाग वाले खेल, पहेलियां और पजल सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं का एक हिस्सा है. वायरल रही इस चित्र पहेली में से आपको जल्दी जल्दी एक बिल्ली को ढूंढ निकालना है जो इस पेंटिंग में कही छिपी हुई है. इस काम को अगर आप 8 सेकंड में कर लेते हैं तो आप सच में एक जीनियस हैं.


ये रही पेंटिंग:




दिमाग को उलझा देने वाली ये ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर एक पेंटिंग है, जिसमें कहीं एक बिल्ली  छिपी है. इस बिल्ली को आपको 8 सेकेंड के अंदर जल्दी से खोज निकालना है. हमें यकीन है कि आप ये काम इससे भी ज्यादा तेज़ी से कर सकते हैं.


कहां छिपी है बिल्ली


ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों से दिए जा रहे चैलेंज को पूरा करने में लोगों को बहुत मजा तो आता ही है, साथ ही ये एक अच्छा टाइम पास भी होती है. ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को देखने के बाद ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं, जबकि ये बस आंखों को धोखा होती हैं. अगर दिमाग और आंखों को स्थिर रखकर आप ढूंढने चलेंगे तो आपको इस पेंटिंग में बिल्ली झट से दिख जायेगी, क्योंकि इन तस्वीरों में छिपी चीजें हमारी आंखों के सामने ही होती हैं, बस कभी कभी जल्दी नजर नहीं आती हैं.


यहां है बिल्ली




इस पेंटिंग में कुछ लोग अपने घर के आसपास खड़े दिखाई दे रहे हैं और कुछ बैठे हैं. इसमें कुत्ता और मुर्गियां भी नजर आ रहे हैं. इनके बीच एक बिल्ली भी है. यदि आप बिल्ली को नहीं ढूंढ पाए हैं, तो परेशान नहीं हो. हमने ऊपर तस्वीर शेयर की है जिसमें आप पीले सर्कल के अंदर बिल्ली को आसानी से देख सकते हैं. हम यकीन है कि अगली बार आप तेज़ी से चित्र पहेली (Picture Puzzle) को हल कर पाएंगे. बस दिमागी कसरत करना जारी रखें. हम आपसे जल्द मिलेंगे एक नई चित्र पहेली के साथ.


ये भी पढ़ें:


तस्वीर में छिपे खरगोश को ढूंढ पाना है टेढ़ी खीर, 8 सेकंड में खोज लिया तो जीनियस हैं आप