Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर लगातार जानवरों और पक्षियों की वीडियो वायरल होते दिख रही हैं. ऐसे वीडियो रोमांचक होने के साथ ही यूजर्स का लंबे समय तक मनोरंजन करते दिखते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दो हंसों को बत्तख और गीज की मदद करते देखा गया है. वायरल हो रही वीडियो में हंस जम रही झील की बर्फ की परत को तोड़ कर रास्ता बनाते दिख रहे हैं.


दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में ढेर सारे गीज और बत्तख के झुंड के बीच दो हंसों को देखा जा सकता है. कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण झील के पानी के जमने के कारण बत्तख और गीज के उसमें फंसने की संभावना के बीच दोनों हंस उन सभी की मदद करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों हंस आगे जाते हुए बर्फ की परत को तोड़ते जा रहे हैं. जिससे उनके पीछे आ रहा झुंड पानी में जमने से बच जाता है.






वीडियो को @Yoda4ever नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. 19 सेकंड के इस वायरल वीडियो ने सभी के दिल में अपने लिए जगह बनाई है. वहीं हंसों के इस व्यवहार को देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन देते हुए बताया गया है कि बत्तखों और गीज़ के लिए जमी हुई झील में तैरने के लिए हंसों के जोड़ों ने बर्फ को तोड़ा.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: खाने में नमक और मसाले की जगह मिट्टी और रेत डालते हैं इस द्वीप के लोग, कारण कर देगा हैरान
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को दो लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, 7 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. फिलहाल सैकड़ों की संख्या में यूजर्स इस वीडियो को रिट्वीट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि यह वीडियो उसके दिल में बहुत गहराई से छूने वाला है. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि जहां इंसान इंसानों की मदद नहीं कर रहे हैं, वहीं यह जानवर अलग-अलग प्रजातियों के जानवरों की मदद कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी