Trending Video: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर पूरे जोर शोर से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन शायद वो इस बात से बेखबर हों कि पाकिस्तान की सरजमीं पर एक ऐसा गेंदबाज पैदा हो गया है जो हूबहू उनके जैसे बॉलिंग एक्शन के साथ गेंदबाजी करता है. इस नन्हें खिलाड़ी के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें ये बुमराह जैसी गेंदबाजी करते हुए लोगों के स्टंप उखाड़ते हुए दिखाई दे रहा है. हाल ही में एक और वीडियो पाकिस्तानी बुमराह का इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बुमराह के एक्शन में धारदार गेंदबाजी से नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहा है.
10 साल के बच्चे ने की बुमराह जैसी गेंदबाजी
आपको बता दें कि पाकिस्तानी भी कहीं न कहीं ये चाह रखते होंगे कि उन्हें बुमराह जैसा गेंदबाज मिले, अब भारत को तो शोएब अख्तर नहीं मिल पाया लेकिन पाकिस्तान को कहीं न कहीं बुमराह जैसा गेंदबाज मिलते दिखाई दे रहा है. जी हां, पाकिस्तान को जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज मिल गया है, अब पाकिस्तान भी क्रिकेट के मैदान पर अपना दम भरते नजर आएगा. लेकिन इसके लिए पाकिस्तानी टीम को कुछ साल इंतजार करना होगा. वायरल वीडियो में एक बच्चा हूबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता दिख रहा है, जिसके कायल खुद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम भी अकरम हो गए थे और उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बुमराह को भी टैग करके बताया था. वसीम अकरम ने कहा था कि इस बच्चे की वीडियो ने उनका दिन बना दिया है.
पाकिस्तान को मिल गया है बुमराह?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है वो एक बच्चे का है जिसकी उम्र करीब 10 साल लग रही है. यह बच्चा जसप्रीत बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी कर रहा है और उसकी बॉलिंग में भी बुमराह वाली धार देखने को मिल रही है. वसीम अकरम ने कहा कि यह बच्चा आगे चलकर पाकिस्तान के क्रिकेट का सितारा बन सकता है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा...." बुमराह हमें पता है कि आप अभी टेस्ट मैच में व्यस्त हैं, लेकिन वक्त मिले तो एक बार इस बच्चे पर भी नजर डालिएगा.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने किया रिएक्ट
वीडियो को @DeafMango नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये बुमराह नहीं, गुमराह नजर आ रहा है. एक और यूजर ने लिखा....इस बच्चे को भविष्य की ढेर सारी बधाई और आशीर्वाद अभी से. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये तो बुमराह की तरह गेंद डाल रहा है.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल