लाहौर में लगे बुक फेयर में किताबों से ज्यादा बिक गए बिरयानी और शावरमा, बिकीं केवल 35 किताबें
Pakistan: खाने को लेकर पाकिस्तान के लोग इस कदर पागल हैं कि हाल ही में लाहौर में लगे पुस्तक मेले में किताबों से ज्यादा वहां बिरयानी और शवरमा बिक गए.अब ये मामला सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
Book Fain In Pakistan: पाकिस्तान जितना अपनी अजीब हरकतों के लिए जाना जाता है उतना ही जाना जाता है अपने खाने के लिए. पाकिस्तान के खाने को लेकर कई लोग मिसालें दे चुके हैं. ऐसे में खाने के शौकीनों की भी पाकिस्तान में कोई कमी नहीं है. खाने को लेकर पाकिस्तान के लोग इस कदर पागल हैं कि हाल ही में लाहौर में लगे पुस्तक मेले में किताबों से ज्यादा वहां बिरयानी और शवरमा बिक गए. अब ये मामला सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है और लोग इसकी जमकर चर्चा कर रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि बुक फेयर में केवल 35 किताबें ही बिक पाई.
पाकिस्तान बुक फेयर में बिकीं केवल 35 किताबें
हाल ही में पाकिस्तान में हुए पुस्तक मेले में साहित्य पर ध्यान लगाने की बजाए खाने-पीने की दुकानों पर ज्यादा ध्यान लगाया. बुक फेयर का आयोजन साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया गया था, लेकिन इसके मैन मोटिव और मुख्य कारण को लोगों के फूड लव के आगे दम तोड़ना पड़ा. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर पुस्तक मेले में केवल 35 किताबें ही बिकीं, जबकि वहां मौजूद लोगों ने इस मेले में 1,200 से ज्यादा शावरमा और 800 से ज्यादा प्लेट बिरयानी खरीदीं. यह शायद बदनसीबी ही है कि पुस्तक मेला लाहौर में रखा गया था, जिसे आम तौर पर पाकिस्तान का सांस्कृतिक और साहित्यिक केंद्र माना जाता है. पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर, ऐतिहासिक रूप से बौद्धिक और साहित्यिक गतिविधियों का केंद्र रहा है. लाहौर इंडियन सब कॉन्टिनेंट में हुए बड़े शायरों का जन्म स्थान भी है, जिनमें सआदत हसन मंटो और फैज अहमद फैज शामिल हैं.
Just 35 Books 📚 Sold at the famous Lahore Book Fair
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) October 22, 2024
While ,
800 plates of Biryani
1300 plates Shwarma
1600 Chicken Sandwich were sold at the same book fair 😂😂😂 pic.twitter.com/w7QvpnAEu0
यह भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर बर्गर बेचते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, चुनाव के लिए किया अजीब प्रचार, देखें वीडियो
इसके उलट 1200 प्लेट शावरमा और 800 प्लेट बिरयानी खा गए लोग
एशिया न्यूज नेटवर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर पुस्तक मेले में खाने-पीने की चीजों ने किताबों को पीछे छोड़ दिया. मेले में वास्तव में केवल 35 किताबें ही खरीदी गईं - किसी भी तरह से यह एक दयनीय संख्या है. इसके उलट, खाने-पीने की दुकानों ने शानदार कारोबार किया और 1,200 से ज्यादा शावरमा बेचे गए तो वहीं 800 प्लेट से ज्यादा बिरयानी बिक गई. मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा और यूजर्स ने एक बार फिर पाकिस्तान की हरकत पर उसे घेर लिया.
यह भी पढ़ें: मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल
क्या उम्मीद की जाए, बोले यूजर्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई सारे पोस्ट पर यूजर्स अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे तो बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ, पाकिस्तान से आप यही उम्मीद कर सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा...कहां जा रहे हो पाकिस्तानियों लौट आओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतना पैसा पाकिस्तानियों के पास आया कहां से. कुछ यूजर्स का कहना है कि इस में गलत क्या है, सभी की अपनी अपनी पसंद है. किसी को पढ़ना है और किसी को पढ़ते हुए खाना है.
यह भी पढ़ें: दिवाली के रुझान आना शुरू! शख्स ने सुतली बम से कर दिया ऐसा कारनामा, देखकर हैरान रह जाएंगे आप