Video: चाहत फतेह अली खान को देखकर बाघ हुआ नाराज, लोग बोले- निकल गई बदोबदी
Viral Video: चाहत फतेह अली खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे गाते हुए नहीं दिख रहे, बल्कि एक कमरे में बैठे हुए अपने गानों से लोगों को पकाने की मन ही मन माफी मांगते दिख रहे हैं
![Video: चाहत फतेह अली खान को देखकर बाघ हुआ नाराज, लोग बोले- निकल गई बदोबदी Pakistan alleged singer Chahat Fateh Ali Khan lost his breath after Tiger appeared in front of him Video: चाहत फतेह अली खान को देखकर बाघ हुआ नाराज, लोग बोले- निकल गई बदोबदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/99e46400cd5dab2b3108cbd7393f6f191720444688564855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर रातों रात बहुत लोग फेमस हो जाते हैं. कुछ लोग अपने टैलेंट की वजह से फेमस होते हैं तो कुछ लोगों के फनी वीडियोज वायरल हो जाते हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनके गाए हुए गानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
काफी फेमस है चाहत फतेह अली खान
चाहत की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिंगर हैं. वो वहां पर शोज, इवेंट, फंक्शन्स में परफॉर्म करते हैं. चाहत का इंस्टाग्राम अकाउंट भी वेरिफाइड है. उनके इंस्टा बायो में लिखा है म्यूजिशियन/ बैंड. सिंगर, सॉन्ग राइटर, एक्टर, डायरेक्टर. चाहत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो रील्स वीडियोज भी काफी बनाते हैं.
टाइगर के सामने भीगी बिल्ली बने दिखे चाहत
इन दिनों चाहत फतेह अली खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे गाते हुए नहीं दिख रहे, बल्कि एक कमरे में बैठे हुए अपने गानों से लोगों को पकाने की मन ही मन माफी मांगते दिख रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि जिस कमरे में चाहत बैठे हैं उसमें उनके साथ एक टाइगर भी है जिसे देख चाहत के चेहरे के हावभाव बिगड़ जाते हैं और वो डर कर सिकुड़ जाते हैं.
देखें वीडियो
एक बार तो चाहत फतेह अली खान की बदो बदी निकल हीं गई थी 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/r1q7AeRtxh
— Rakesh Godara (@rakabishnoi98) July 7, 2024
चाहत की चली गई राहत
दरअसल, जिस शख्स के घर में चाहत बैठे हैं वह शख्स अपने साथ शेर और बाघ को पालतू बनाकर रखता है. चाहत इस शख्स के घर पर मेहमान बनकर आए थे. जैसे ही चाहत के सामने टाइगर को लाया गया वैसे ही टाइगर को चाहत का गाना बदोबदी याद आ गया और वो चाहत की तरफ रुख करने लगा. टाइगर का रुख अपनी तरफ होता देख चाहत की राहत जैसे कहीं चली गई और उनके चेहरे हाव भाव बिगड़ गए. एक पल के लिए तो चाहत का कलेजा मुंह को आ गया जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
निकल गई बदोबदी
@rakabishnoi98 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख 19 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं यूजर्स वीडियो पर चाहत के जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे भाई चाहत की तो बदोबदी एक बार में निकल गई. दूसरे यूजर ने लिखा...लगता है टाइगर ने बदोबदी गाना सुन लिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...टाइगर उन सभी का बदला लेने आया है जिन्हें इस शख्स ने अपने गानों से पकाया है. आपको बता दें की चाहत फतेह अली खान बेसुरा गाना बदोबदी गाकर ही चर्चा में आए थे.
यह भी पढ़ें: Video: तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ कई कारों को बना दिया डब्बा, मौत का मंजर देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)