भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी लॉन्च कर डाला 'चंद्रयान'! Video देखकर यूजर्स ने खूब लगाए ठहाके
सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तान की चंद्रयान लॉन्चिंग बताकर पोस्ट किया गया है.
भारत ने 14 जुलाई को एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी चर्चा अब पूरे विश्व में हो रही है. देश ने शुक्रवार को चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग कर पूरी दुनिया के सामने अपनी साख और ज्यादा मजबूत कर ली है. भारत की इस अचीवमेंट पर दुनियाभर से बधाइयां आ रही है. हालांकि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने बधाई देने के बजाय भारत से अपनी तुलना करना शुरू कर दिया है, जैसा कि वो हमेशा से करता आया है. चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग से जले-भुने पाकिस्तान ने भी अपने तरीके से अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है. अंतरिक्ष यान ऐसा है कि लोग सोशल मीडिया पर खूब ठहाके लगा रहे हैं.
सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तान की चंद्रयान लॉन्चिंग बताकर पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने अपने तरीके से सस्ता अंतरिक्ष यान बनाया है. ये अंतरिक्ष यान कपड़े का एक एयर बैलून है, जिसे रॉकेट का रूप दिया गया है. एयर बैलून की लॉन्चिंग से पहले लोगों ने ऐसी भीड़ लगा ली, जैसे कि सचमुच का चंद्रयान लॉन्च हो रहा है. कुछ लोग इसका वीडियो बनाते भी नजर आए.
आसमान में छोड़ा एयर बैलून
एयर बैलून को आग की मदद आसमान में छोड़ा गया. इस दौरान लोग चिल्लाते हुए भी नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान की हमेशा से ही भारत से टक्कर लेने की आदत रही है. जबकि वो खुद यह जानता है कि देश के हालात दिन-ब-दिन जिस कदर बुरे होते जा रहे हैं, ऐसा होना मुमकिन नहीं है. भारत से टकराना पाकिस्तान के बस की बात बिल्कुल नहीं है. यही वजह है कि जब भी भारत कोई ऐतिहासिक काम करता है तो पड़ोसी मुल्क से अक्सर ऐसी अजीबोगरीब वीडियो सामने आ जाती हैं.
फनी बातों से भरा कमेंट सेक्शन
इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने भी जमकर ठहाके लगाए हैं. एक यूजर ने कहा, 'चांद पर रोटी ढूंढने का मिशन'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'इसे बनाने में पाकिस्तान की आधी जीडीपी लग गई होगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'चांद पर भी आतंकवादी पहुंचाए जा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: दोस्तों ने दिया था 'मोमोज़ चैलेंज', बाजी जीतने के लिए ताबड़तोड़ Momos खा गया शख्स, हुई मौत