Video: पाकिस्तान में चल रहे एक हजार रुपये के नकली नोट, वायरल वीडियो में किया दावा
Viral Video: पाकिस्तान के एक बैंक का तथाकथित मैनेजर नोटों का बंडल दिखाता है जिसमें नोट सिर्फ एक तरफ से प्रिंट हैं,नोट के दूसरी तरफ कोई प्रिंट ही नहीं है.
Pakistan Viral Video: बदहाली और तंगहाली का दौर झेल रहे पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है.आटे से लेकर तेल धनिया और टमाटर के भाव पाकिस्तान में सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खुरापाती तत्व इन सब से बचने की जुगत में नए नए तरीके अपनाने लगे हैं. इन सब में पाकिस्तान में नकली नोटों का काम भी जोरों पर चल रहा था. नकली नोटों की छपाई रोकने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने पुराने नोटों को बंद कर 1000 के नए नोट छापने शुरू किए. लेकिन ये 1000 के नोट भी नकली छपने लग गए. लेकिन इस बार जो नकली नोट छपे थे वो खुद स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की तरफ से छापे गए हैं. जिसके बाद कंगाल पाकिस्तान की और भी ज्यादा जग हंसाई हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसकी पुष्टि करता दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
दरअसल, पाकिस्तान की सरकार ने नकली नोटों के बढ़ रहे धंधे को रोकने के लिए 1000 के नए नोट छापने का फैसला लिया था. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में दावा है कि पाकिस्तान के बैंक ने ही सरकार के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया.वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स खुद को बैंक की ब्रांच का मैनेजर बताता हुआ दिख रहा है, जिसके हाथ में 1000 के नोट हैं. शख्स कह रहा है कि हमारे पास नए नोटों का कलेक्शन आया है लेकिन उनमें एक साइड प्रिंट ही नहीं है. इसके बाद शख्स कुछ और नोटों के बंडल दिखाता है और उनका भी यही हाल निकलता है. तथाकथित मैनेजर वीडियो में कह रहा है कि हमारे पास ऐसे कितने नोट आए हुए हैं इसका तो हमें नहीं पता. ये तो तब पता चलेगा जब कस्टमर इन्हें बदलवाने वापस हमारे पास आएगा.
देखें वीडियो
The Pakistan State Bank accidentally printed currency notes only on one side. pic.twitter.com/o74KvM07Fq
— Economy of Pakistan (@Pakistanomy) March 12, 2024
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को @Pakistanomy नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे अब तक 1 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है....The Pakistan State Bank accidentally printed currency notes only on one side. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....पाकिस्तान की करेंसी में आधी इंक है और आधा फन है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....नोट को एक साइड से प्रिंट करना बहुत बड़ी गलती है. एक और यूजर ने लिखा....पाकिस्तान के हाल हर तरफ से बेहाल.