Trending News: सोशल मीडिया किसी गरीब की किस्मत पल भर में बदल सकता है, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'नीली आंखों' वाले चायवाला अरशद खान इसका जीता-जागता उदाहरण है. काफी समय पहले पाकिस्तान की सड़कों पर चाय बेचने वाला यह शख्स अब कई चाय की दुकानों का मालिक है. वहीं सोशल मीडिया पर इसे बड़ी संख्या में लोग पसंद भी करते हैं.
हाल ही में अरशद खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें गुलबर्ग स्थित अपनी चाय कैफे का टूर कराते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर हर कोई इसे पसंद कर रहा है. अरशद खान ने साल 2020 में इस्लामाबाद में अपना खुद का चाय कैफे लॉन्च किया था. अब अरशद के दो लाहौर में और एक मुर्री में चाय कैफे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अरशद खान लाहौर के गुलबर्ग स्थित अपने एक कैफे में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्हें कैफे के अंदर लाउंज एरिया और ईटिंग स्पेस में टहलते देखा जा सकता है. अरशद का कहना है कि कैफे मेनू में उनकी विशेष चाय, पिज्जा और स्टेक सहित कई तरह के डिशेश मिलते हैं, फिलहाल अब उनके मेनू में कुछ नई डिशेश जोड़ी गई हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अनोखे डिजाइन वाले जूते का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखकर चौंके लोग
बता दें कि अरशद खान को पहली बार पाकिस्तान के प्रोफेशनल फोटोग्राफर जिया अली ने सितंबर 2016 में देखा था. उन्होंने अरशद की नीले रंग का कुर्ता पहने इस्लामाबाद की सड़कों पर चाय बनाते तस्वीर ली थी. जिसने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया था. जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग के कई ऑफर मिले थे. जिसके बाद अरशद को काफी लोकप्रियता मिली और वह अब 'पाकिस्तान के चायवाला' के रूप में काफी प्रसिद्ध हैं.