Trending Video: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोई मसला हो और उसका जिक्र भारत में न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. दरअसल, पाकिस्तान में इस वक्त संसद सत्र चल रहा है, जहां महिला सांसद और स्पीकर के बीच एक मसले पर यूं गुफ्तगू हुई कि संसद में ठहाके लगने लगे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कोई इसके मजे ले रहा है तो कोई इस पर कमेंट कर रहा है. आइए आपको पूरे मामले से रूबरू कराते हैं.


क्या है पूरा मामला?


पाकिस्तान की सांसद और पूर्व मंत्री जरताज गुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक से हल्का-फुल्का मजाक करती नजर आईं, जिसने न सिर्फ पाकिस्तान में हल्ला मचा दिया, बल्कि हिंदुस्तान में भी इसका चर्चा जोर-शोर से हो रही है.


मेरी आंखों में आंखें तो डालें जनाब!


हुआ यूं कि पाकिस्तानी सांसद जरताज गुल किसी मसले पर अपनी राय रखना चाहती थीं. उन्होंने कहा, 'स्पीकर साहब, जरा आपकी तवज्जो चाहती हूं. मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डालकर बात करना सिखाया है. सर, अगर मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं. सर, ऐनक पहन लें सर. सर, लीडर हूं. मैं अपने हलके (इलाके) से 1.5 लाख वोट से जीत कर आई हूं. अगर आप मेरी तरफ नहीं देखेंगे तो मैं अपनी बात नहीं कह पाऊंगी.'


स्पीकर ने यूं छुपा लिया चेहरा


सांसद जरताज गुल की बात सुनकर स्पीकर अयाज सादिक के चेहरे पर शर्म-ओ-हया छा गई. एक बार तो उन्होंने अपना चेहरा तक छिपा लिया. उन्होंने कहा, 'मैं आपकी बात सुन लूंगा, लेकिन आई कॉन्टैक्ट नहीं कर पाऊंगा. किसी खवातीन (महिला) के साथ आई कॉन्टैक्ट अच्छा नहीं लगता.'


 






संसद में लगने लगे ठहाके


स्पीकर अयाज सादिक का इतना कहना था कि पाकिस्तान की संसद ठहाकों से गूंज उठी. खुद जरताज गुल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. हालांकि, उन्होंने खुद को संभाला और दोबारा स्पीकर से बातचीत करने की कोशिश करने लगीं. उन्होंने कहा कि 52 पर्सेंट महिलाओं को आप इग्नोर करेंगे तो फिर ऐसा होगा कि यहां सेलेक्टेड लोग ही आएंगे. इस पर स्पीकर ने कहा कि मैं किसी खवातीन की आंखों में आंखें नहीं डाल सकता.


सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लिए मजे


यह वीडियो अब दुनियाभर में वायरल हो चुका है, जिसे 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक भारतीय यूजर ने तो केंद्र सरकार से गुहार लगा दी कि पाकिस्तानी संसद की प्रोसीडिंग को राज्यसभा टीवी पर दिखाया जाए. दूसरे यूजर ने तो लिख दिया कि काम-काज छोड़ दो, बस यही कर लो पहले. एक अन्य यूजर का सवाल था कि क्या इस तरह की प्रोसीडिंग रिकॉर्ड में रखी जाती है?


गौर करने वाली बात यह है कि अब तमाम यूजर्स सांसद का नाम और उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इमरान खान की सरकार में अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक जरताज गुल जलवायु परिवर्तन मामलों की राज्यमंत्री रह चुकी हैं. 2024 में पाकिस्तान की डोरा गाजी सीट से उन्होंने लगभग 1.5 लाख वोटों से दोबारा जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें: Video: खतरनाक अजगर ने निगला बीच टॉवेल, पशु चिकित्सकों के छूटे पसीने, देखें वायरल वीडियो