Elephant Madhubala Operation: दांत का दर्द (Dental Pain) हमेशा परेशान करता है और कभी-कभी कमजोर भी कर देता है. 16 वर्षीय 'मधुबाला' ने वर्षों तक बिना किसी राहत के इस दर्द को सहा था, जिसके कारण उसके दांत में संक्रमण हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पशु चिकित्सकों द्वारा अनोखे तरीके से इलाज करने के बाद पाकिस्तान में मधुबाला नाम की हथिनी (Madhubala Elephany In Pakistan) को अब इस दर्द से राहत मिल गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मधुबाला, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, का कराची में तीन अन्य अफ्रीकी हाथियों के साथ इलाज किया गया. बता दें कि स्थानीय पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने चार हाथियों की भलाई के बारे में अदालत में चिंता जताई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मधुबाला का इलाज कराची चिड़ियाघर (Karachi Zoo) में किया गया था. हथिनी की आंखों को टेप का उपयोग करके बंद कर दिया गया था, जबकि उसके पैरों को सुन कर दिया गया था. इसी के साथ उसे साइड ग्रिल से बांधा गया.
संक्रमति दांत को निकाला गया
रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमित दांत को निकालने के लिए टीम को भारी सर्जिकल टूल्स और ड्रिल का इस्तेमाल करना पड़ा. लगभग 5-6 घंटे चलने वाली प्रक्रिया के दौरान मधुबाला ने ज्यादा प्रतिरोध नहीं किया. उसने डॉक्टरों की टीम का पूरा सहयोग किया.
'अभी और ध्यान की जरूरत है'
टीम की डॉक्टर मरीना इवानोवा ने बताया कि उपचार से पहले एक एंडोस्कोपी की गई थी और इसमें 12.2 इंच की माप के अंदर पूरा दांत दिखाया गया था. टीम अब मधुबाला के पोस्टसर्जिकल उपचार पर ध्यान केंद्रित कर रही है. दांत को हटाने से एक बड़ा घाव खुल जाएगा, इसलिए इस घाव को दैनिक सफाई की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- Shocking: दुल्हन ने शादी के कार्ड पर गलती से छपवा दिया Porn Site का लिंक, यहां जानिए फिर क्या हुआ
ये भी पढ़ें- Trending: सुनवाई से लौट रहे आरोपी ने पुलिस वैन में काटा केक, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका