Pakistan Model Roma Michael Bikini Video: मिस वर्ल्ड या उस तरह की कोई प्रतियोगिता आयोजित होती है. तो उसमें बहुत से इवेंट्स होते हैं. इनमें कुछ टास्क ऐसे भी होते हैं जिनमें प्रतियोगियों को बिकनी पहनकर रैंप पर वाॅक करना होता है. लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां बिकीनी पहनने को लेकर महिलाओं को खुले तौर पर आजादी नहीं है. इन्हीं देशों में भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी शामिल है.


जहां महिलाएं इस तरह के कपड़े नहीं पहन सकतीं. लेकिन हाल ही में आयोजित हुई मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो प्रतियोगिता में पाकिस्तान की एक मॉडल बिकनी पहनकर रैंप वॉक करती नजर आई. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इस मॉडल का बिकनी पहन कर रैंप वॉक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. और अब इस पर विवाद उठ गया है. 


पाकिस्तानी माॅडल ने बिकनी पहन किया रैंप वाॅक


इस वक्त मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो का आयोजन हो रहा है. जहां भारत समेत दुनिया भर के कई और देश भी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी शामिल है. मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो  प्रतियोगिता में बहुत से टास्क प्रतियोगियों को दिए जाते हैं जो उन्हें पूरे करने होते हैं उसी के आधार पर विजेता चुना जाता है. 


प्रतियोगिता में  बिकनी पहन के रैंप पर वॉक करने का भी टास्क होता है. इस बार मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो में पाकिस्तान की ओर से रोमा माइकल हिस्सा ले रही थी. उन्होंने सारी रूढ़िवादिता को तोड़कर बिकनी पहन कर रैंप पर वॉक करने वाले टास्क में भी हिस्सा लिया. बिकनी पहनकर रैंप पर वाॅक करने का रोमा माइकल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा. 






 


यह भी पढ़ें: 'मुसलमान कब से आने लगे इस सोसायटी में?' उर्दू टीचर से जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश, विरोध जताया तो लिफ्ट से दे दिया धक्का


पाकिस्तान में उठा विवाद


पाकिस्तान की मॉडल रोमा माइकल का मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो में रामपुर बिकनी पहनकर वॉक करने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर फैलने लगा. तो पाकिस्तान में ऐसे लेकर विवाद होने लग गया. पाकिस्तान में महिलाओं को इस तरह के कपड़े पहनने की बिल्कुल भी आजादी नहीं है. और ऊपर से इस तरह से पब्लिक प्लेटफॉर्म पर तो कतई नहीं. विवाद उठने के बाद रोमा माइकल को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी इस वीडियो को डिलीट करना पड़ा. 


यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @MeghUpdates नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोग काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे नहीं लगता पाकिस्तान हो सकती है.' एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'तौबा तौबा हिजाब कहां है, उसने तो पूरे बैरियर तोड़ दिये.'


यह भी पढ़ें:  अमेरिका में बर्गर खाने के बाद फैला खतरनाक वायरस, अब कंपनी पर आग बबूला हो रहे लोग