Hasan Ali: दुबई में पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली ने बोला 'आई लव इंडिया', वायरल हुआ वीडियो
Hasan Ali Viral News: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली इन दिनों दुबई में चल रहे एशिया कप में मौजूद हैं. वहीं प्रैक्टिस सैशन के दौरान उन्होंने एक भारतीय फैन्स के सामने आई लव इंडिया कहा है.
Hasan Ali Viral Video: दुबई (Dubai) में जहां एक ओर एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन किया जा रहा है. वहीं हाल ही में खेले गए पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) के कड़े मुकाबले के बाद दोनों ही प्रतिद्वंदी देशों के खिलाड़ियों को आपस में क्वालिटी टाइम भी बिताते देखा गया. फिलहाल इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी चर्चा बड़े जोरों शोरों से भारत में हो रही है.
दरअसल दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान मंगलवार को एक भारतीय फैंस के साथ तस्वीर लेने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली को "आई लव इंडिया" कहते हुए सुना गया. जिसका वीडियो भारत में तेजी से वायरल हो रहा है और इसे बड़ी तादाद में पसंद किया जा रहा है.
हसन अली ने कहा- आई लव इंडिया
वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में हसन अली को मैदान पर वॉक करते देखा जा सकता है. इसी दौरान एक शख्स हसन अली से कहता है कि भारत में उसके बहुत सारे प्रशंसक हैं, इस पर हसन अली थोड़ी सी भी देर नहीं करते हुए "आई लव इंडिया" कहते हैं. इसके बाद हसन अली कहते हैं कि 'इंडिया से फैन तो होंगे ही ना.'
हसन अली का है भारतीय कनेक्शन
इसके बाद हसन अली (Hasan Ali) भारतीय फैंस के साथ तस्वीर लेते भी नजर आते हैं. बता दें कि हसन अली का इंडियन कनेक्शन भी है, दरअसल उनकी पत्नी सामिया आरज़ू (Samiya Arzoo) भारतीय मूल की हैं. वहीं हसन अली को एशिया कप (Asia Cup) के दौरान टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था. फिलहाल चोट के कारण मोहम्मद वसीम के बाहर होने पर हसन अली को टीम में जगह मिली है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral: छोटी बच्ची खेलती है बड़ी मकड़ियों से, वो भी बिना डरे, नहीं यकीन तो खुद देख लो
वॉलीबॉल खेलते नज़र आए Punjab के CM Bhagwant Mann, वायरल हुआ Video