Pakistan Trending News: क्या आपने कभी सुना है कि भैंस (Buffalo) की कीमत कहीं पर 'जंगल का राजा' कहे जाने वाले शेर (Lion) से भी ज्यादा हो जाए. हमें मालूम है कि आप यही सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन यह सच में हुआ है. बात ज्यादा दूर की नहीं है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में शेर बेचे जा रहे हैं, जिनकी कीमत से भैंस से भी कम लगाई गई है.


समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर सफारी चिड़ियाघर (Lahore Zoo) का प्रशासन अपने कुछ अफ्रीकी शेरों को प्रति शेर 150,000 (पाकिस्तानी) रुपये की मामूली कीमत पर बेचने के लिए तैयार है. इसकी तुलना में ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर एक भैंस 350,000 रुपये से 10 लाख रुपये की मोटी रकम में उपलब्ध है.


अगस्त में बेचे जाएंगे 12 शेर!


मिली जानकारी के अनुसार, लाहौर सफारी चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से अगस्त के पहले सप्ताह में अपने 12 शेरों को बेचने की उम्मीद जताई गई है, ताकि पैसा जुटाया जा सके. बिक्री के लिए तीन शेरनी हैं, जिन्हें निजी आवास योजनाओं या पशुपालन के प्रति उत्साही लोगों को काफी किफायती कीमतों पर बेचा जा सकता है.


श्रीलंका की राह पर पाकिस्तान


ये बात जगजाहिर है कि पाकिस्तान आर्थिक दिवालियेपन से गुजर रहा है. यही कारण है कि अब पाकिस्तान भी कमोबेश श्रीलंका (Sri Lanka) की राह पर चल पड़ा है. डगमगाती आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) सरकार अपनी सरकारी संपत्तियों को विदेशियों को बेचने का फैसला कर ही चुकी है. ऐसे में लाहौर सफारी जू जंगल के राजा को महज डेढ़ लाख रुपये में बेचने की तैयारी में है, जबकि लाहौर में ही अच्छी नस्ल की भैंस की कीमत शेर की कीमत से तीन गुना है. 


ये भी पढ़ें- Watch: कुत्ते ने बचाई स्विमिंग पूल में डूब रहे पिल्ले की जान, वीडियो हुआ वायरल


ये भी पढ़ें- Watch: सांप के मुंह में फंसा कपड़े का टुकड़ा, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला बाहर