Pakistan Slap Kabaddi Video: अगर कोई सामने से आकर आपको थप्पड़ मारे तो गुस्सा में आकर आप भी उल्टा उसे थप्पड़ मारेंगे. आज हम आपको उस जगह की खबर बताने जा रहे हैं, जहां थप्पड़ मारना खेल के रूप में वैध है. जी, हां पाकिस्तान में इसे स्लैप कबड्डी कहा जाता है. यह पारंपरिक खेल कबड्डी का बदला हुआ रूप है. इस अजीबोगरीब गेम को पाकिस्तान में खूब पसंद किया जा रहा है. इस स्लैप कबड्डी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह खेल कबड्डी से बिल्कुल अलग है. कबड्डी में विरोधी अपने प्रतिद्वंद्वी को छूकर वापस आते हैं, लेकिन इस गेम दोनों एक दूसरे पर धराधर थप्पड़ बरसाते हैं.


थप्पड़ मार कबड्डी का Viral Video


पाकिस्तान में अक्सर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर आप सिर पकड़ लेंगे. इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्लैप कबड्डी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दो पहलवान एक-दूसरे को थप्पड़ मार रहे हैं. इस खेल को देखने के लिए वहां काफी लोग इकट्ठा हुए हैं.


वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले दोनों प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे के गालों पर थप्पड़ मारता है और फिर दोनों एक दूसरे के सीने पर जोर-जोर से थप्पड़ मारने लगता है. इतना ही नहीं वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स भागते हुए थप्पड़ चला रहा है, वहीं दूसरा शख्स उसको दौड़ाकर थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. पाकिस्तान में इस खेल को वैध माना जाता है. इस खेल भी अंपायर होते हैं, जो मैदान में ही मौजूद होते हैं.






क्या हैं इस खेल के नियम?


पाकिस्तानी कबड्डी प्लेयर हाजी तसव्वुर ने इस खेल के नियम को बताते हुए कहा कि दो लोगों के बीच खेले जाने वाले इस गेम में एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को जितना थप्पड़ मारता है उसे उतना प्वाइंट मिलता है. वहीं दूसरा खिलाड़ी पॉइंट बचाने के लिए अपना बचाव करता है. उन्होंने बताया कि इस खेल में मुक्का मारना चीटिंग माना जाता है. इसमें खिलाड़ी अपने सामने वाले खिलाड़ी पर जितना मन उतना थप्पड़ बरसा सकता है.


ये भी पढ़ें: Delhi Metro: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो, लोगों के बीच दो लड़कियों ने शुरू कर दिया पोल डांस- Video