आप सभी ने रेलवे फाटक जरूर देख होंगे. इनका काम किसी रेल के गुजरने पर सड़क के यातायात को रोकना होता है, ताकि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हो. भारत में आपको रेलवे फाटक बेहद ही आसानी से देखने को मिल जाएंगे. रेल के गुजरने से पहले ही सड़क के दोनों ओर लगे डंडेनुमा रॉड को नीचे कर दिया जाता है और लोग रुक जाते हैं. फिर ट्रेन आसानी से गुजर जाती है और उसके बाद फिर से फाटक खोल दिया जाता है, ताकि लोग और वाहन गुजर सकें. 


भारत में तो लगभग हर जगह रेलवे फाटक बनाए गए हैं. हालांकि पाकिस्तान में शायद ऐसा नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रेन को सड़क किनारे ट्रैफिक के रुकने का इंतजार करते देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग लगातार सड़क पर गाड़ियां दौड़ाए जा रहे हैं. लेकिन ट्रेन को क्रॉस होने का मौका तक नहीं दे रहे. आलम ये है कि लोग तेजी से सड़क को पार करते जा रहे हैं और ट्रेन को ऐसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जैसे की वह वहां मौजूद ही नहीं है. 


ट्रेन को करना पड़ा इंतजार


दरअसल, वीडियो में एक ट्रेन आती हुई नजर आ रही है. जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंचती है, वैसे ही उसकी रफ्तार मानों किसी कछुए की तरह हो जाती है. भले ही ट्रेन फाटक के नजदीक पहुंच चुकी हो, लेकिन दिक्कत ये है कि वहां फाटक है ही नहीं. यही वजह रही कि ट्रेन को सड़क क्रॉस करने के लिए ट्रैफिक के रुकने का इंतजार करना पड़ा. ट्रेन लगातार हॉर्न बजाती रही, लेकिन लोग रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. कभी कोई टेम्पो तो कभी कोई गाड़ी, तो कभी दोपहिया वाहन सड़क से गुजरता चला जा रहा था. 



हॉर्न बजाते-बजाते थक गया ड्राइवर


हालांकि कुछ समय बाद ट्रेन ड्राइवर भी हॉर्न बजाते-बजाते थक जाता है. तभी दो शख्स ट्रेन के पीछे से उतर कर आते हैं. उनके हाथ में लाल और हरे रंग का झंडा होता है. वह लोगों से रुकने की अपील करते हैं. मगर लोग कहां मानने वाले थे. वह फिर भी ट्रेन को नजरअंदाज कर सड़क पार करते चले गए. फिर भी दोनों व्यक्ति जी-जान से जुटे रहे और किसी तरह से सड़क के ट्रैफिक को रुकवा दिया. जब ट्रैफिक रुका, तब जाकर ट्रेन फाटक पार कर सकी. 


ये भी पढ़ें: गहरी नींद में सोते रहे मां-बाप...और 6 महीने के बच्चे को जिंदा खा गए चूहे