Pakistan Viral Video: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आए दिन कई अजीबोगरीब मामले देखने को मिलते रहते हैं. जिनके बारे में पता चलते ही हर कोई सन्न रह जाता है. इन दिनों पाकिस्तान की एक प्रेम कहानी फिलहाल दुनियाभर में मिसाल कायम कर रही है. जिसके बारे में जो भी सुन रहा है, वह हक्का-बक्का रह जा रहा है.
ताजा मामले में पता चला है कि पाकिस्तान में ईसाई समुदाय से आने वाली एक फैमिली ने अपनी बेटी की शादी घर के नौकर से कर दी है. बताया जा रहा है कि यह एक लव मैरिज है, जिसमें मालकिन अपने घर के नौकर को ही अपना दिल दे बैठी और फिर परिवार वालों को मनाने के बाद उन्होंने शादी कर ली है.
फिलहाल एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस यूट्यूब वीडियो में मालकिन एनी जो की पाकिस्तान में DHA (डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी) में रहती हैं. वह बताती हैं कि उनके रिश्ते की कई जगह पर बात चल रही थी. उन्हें लगा कि लड़का उनकी प्रॉपर्टी पर नजर गढ़ाए हुए हैं. ऐसे में उन्होंने शादी से मना कर दिया.
इसके साथ ही उनका कहना है कि इस बीच उनकी नजदीकियां घर के नौकर से होने लगी. जो उनकी घर के कामों में काफी मदद किया करता था. ऐसे में वह उसके काफी करीब आ गई और एनी ने अपने नौकर इशाया को प्रपोज कर दिया. इसके दो दिन बाद नौकर इशाया ने मालकिन एनी का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया.
फिलहाल अंत में एनी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में परिवार में बात की और घर के ही नौकर से शादी करने की इच्छा जाहिर कर दी. इसके बाद परिवार वाले बेटी की खुशी को देख उनके रिश्ते के लिए मान गए और उनकी शादी हो गई. एनी का कहना है कि शादी करते समय हमें दौलत और पैसों को महत्व देने के बजाए, जज्बात और इमोशन्स को समझने वाले शख्स से शादी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Video: इकतारा पर बुजुर्ग शख्स ने बजाई दिल जीत लेने वाली धुन