Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर आपको दुनिया भर से तरह तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में तरह तरह ही घटनाऐं देखने को मिल जाती है. कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं. जो आपके मन मन ख़ौफ़ पैदा कर देती हैं. ऐसी ही एक ख़ौफ़नाक वीडियो इन दिनों पाकिस्तान से वायरल हो रही है. जहां भीड़ एक महिला के जान के पीछे पड़ गई है. इस वीडियो देख के सोशल मीडिया पर लोग काफ़ी हैरान हैं. वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
भीड़ ने कर दिया होता महिला पर हमला
वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान का है. बताया जा रहा है कि एक महिला रेस्टोरेंट में बैठी थी. जहां उसने एक ड्रेस पहनी हुई थी. जिस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ था. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इसे कुरान की आयतें समझ लिया. और बस इसके बाद महिला पर ईश निंदा का आरोप लगाते हुए उसे चारों और से घेर लिया. अगर सही समय पर पुलिस नहीं पहुंचती. तो फिर भीड़ महिला के साथ कुछ भी कर सकती थी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एएसपी सहर बानो नकवी भीड़ को समझा रही हैं. उनके आसपास अन्य पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. जो महिला की सुरक्षा में लगे हैं. वीडियो में आगे भीड़ को समझने के बाद एएसपी महिला को अपने साथ ले जाती हुई दिख रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट @OfficialDPRPP से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग एएसपी की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इस बहादुर महिला को सलाम.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है 'इस पुलिस अधिकारी के लिए बहुत सम्मान, बहादुर महिला.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे, बहन. आपने असाधारण काम किया और जान बचाई. भगवान उन लोगों को शाप दे जिन्होंने स्थिति को संकट में बदलने की कोशिश की.'
यह भी पढ़ें: Video: -25 डिग्री में लगा मंडप, ठंड से कांपते हुए लिए सात फेरे, पहले नहीं देखा होगा शादी का ऐसा वीडियो