Trending News: आज के समय में सोशल मीडिया पर आने के बाद कोई भी अजीबोगरीब चीज तेजी से वायरल होते देखे जा सकती है. वैसे तो सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर अपने नए-नए कंटेंट के लिए काफी मेहनत करते हैं. वहीं कभी-कभी कुछ अजीब चीजें भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाती देखी जा सकती हैं. हाल ही में पाकिस्तान से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसने तेजी से वायरल होने के साथ ही ट्विटर पर मीम फेस्ट की शुरुआत कर दी है.


दरअसल पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने कराची के कस्टम डिपार्टमेंट की एक कार्यवाही का वीडियो और अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर काफई तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि पाकिस्तान में युवाओं को नशे की लत की ओर धकेलने के लिए कई माफिया बड़े पैमाने पर चोरी से नशीले पदार्थों की स्मगलिंग कर रहे हैं. वहीं इसे रोकने के लिए कस्टम डिपार्टमेंट लगातार सक्रिय बना हुआ है.






हाल ही में कराची के कस्टम डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर जब्त किए गए नशाले पदार्थ, जिनमें शराब, सिगरेट, सुपारी और प्रतिबंधित पदार्थ शामिल थे, उन्हें सामुहिक रूप से नष्ट कर दिया. इस मौके पर पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी मौजूद थे. जिन्होंने इस कार्यवाही का एक वीडियो और कुछ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.


वायरल हो रही तस्वीर पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी की सेल्फी है, जिसमें उनके पीछे नशीले पदार्थों में आग लगते देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए अदनान सिद्दीकी ने कैप्शन में लिखते हुए कहा है कि अब ड्रग्स के खिलाफ युद्ध छेड़ना है. कराची के कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित जब्त माल को समाप्त किए जाने के दौरान नशीले पदार्थों में आग लगा दी गई. नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे युवाओं और हमारे देश में जंग खा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: ट्रक ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कार सवार लोगों की बची जान, वीडियो वायरल


उन्होंने आगे लिखते हुए कहा है कि यह एक प्रकार का सांकेतिक संदेश है कि इसे राख में बदलना है. मैं उस समारोह में अतिथि था, जहां कस्टम विभाग ने साल भर के जब्त किए गए तस्करी और अन्य सामानों को नष्ट कर दिया. इनमें शराब, सिगरेट, सुपारी और प्रतिबंधित पदार्थ शामिल था. उन्होंन जानकारी देते हुए बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थ की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर है.


फिलहाल सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. ट्विटर पर इसे लेकर कई सारे मीम बनाए जा रहे हैं.



















इसे भी पढ़ेंः
Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने