क्यों रुलाया बेचारी को? पाकिस्तान की हार से खफा इस हसीना का वीडियो देख पिघ जाएगा आपका भी दिल
पाकिस्तानी हसीन लड़की का भी दिल इस टीम ने तोड़ दिया है, जिसके बाद उसका दुख दर्द छलक कर बाहर आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद भारतीय फैंस ने भी लड़की को दिलासा दी है.

Trending Video: पाकिस्तान ने भारत से मैच क्या हारा, वहां पर टीवी के साथ साथ लोगों के दिल भी टूटे. कई पाकिस्तानी दर्शकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी टीम को खरी खोटी सुना दी. पाकिस्तानी दर्शकों का कहना है कि हम अपनी टीम को सपोर्ट करते करते उक्ता गए हैं. इन्हें कितना भी सपोर्ट कर लो, आखिर में इन्हें हारना ही है.
कई लोगों ने तो पाकिस्तान की पूरी टीम को हटाने तक की बात कह डाली. ऐसे में एक पाकिस्तानी हसीन लड़की का भी दिल इस टीम ने तोड़ दिया है जिसके बाद उसका दुख दर्द छलक कर बाहर आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद भारतीय फैंस ने भी लड़की को दिलासा दी है.
पाकिस्तानी हसीना का हार के बाद टूटा दिल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की पाकिस्तान टीम के मैच हारने के बाद अपने दिल का हाल सुना रही है. लड़की ने वीडियो में कहा है कि वह पाकिस्तान की हार से बेहद दुखी है. आगे लड़की ने कहा कि..." ये हमारी टीम को क्या हो गया है इनके साथ मसला क्या है, मुझे यही बात समझ नहीं आती है. इन मुकाबलों के बाद लोगों की मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है. लोग दिल के मरीज हैं, थोड़ा आप उन पर भी रहम कर लें. अच्छा खेल लिया करो. बैटिंग अच्छी करो, फील्डिंग अच्छी कर लो, प्रैक्टिस करो. क्यों बार बार आप लोग इस तरह से दुखी करते हो. हमारा दिल आपके साथ है, ऐसा मत किया करो.
#INDvsPAK
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) February 23, 2025
Virat Kohli Ji Ne Rula Diya Pyaari Ko 🥲💔pic.twitter.com/yjEKVpa5yP
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
यूजर्स के पिघले दिल
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने लड़की के दिल पर मरहम लगाना शुरू कर दिया. क्या हिंदुस्तानी और क्या पाकिस्तानी. हर शख्स लड़की की हालत देख पिघल गया. कई लोग तो लड़की से किसी और आस में ही हमदर्दी जताने लगे. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और कई लोग वीडियो को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आप परेशान मत होइए, हम आपके साथ हैं. एक और यूजर ने लिखा...शर्म करो पाकिस्तानी टीम, इतनी खूबसूरत लड़की को रुला दिया तुमने.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

