Pakistani Begger Viral Video: भीख मांगना किसी के लिए मजबूरी होती है तो कई इसे पैसे कमाने का जरिए समझता है. कई बार लोग भीख मांगने को अपना पेशा बना लेते हैं और फिर अमीर बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा है कि ये वीडियो पाकिस्तान है का है, जहां एक लड़की अपने अमीर होने की वजह बता रही है. लड़की कहती है कि वह पाकिस्तान से है और उसने पांच सालों में ही भीख मांगकर इतना पैसा कमा लिया कि अब वह इंडोनेशिया में रहती है. इतना ही नहीं, वह अमीर कैसे बनी इसकी भी उसने खुलासा किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.


वायरल हो रहा ये वीडियो में लड़की इंटरव्यू दे रही है. उससे पूछा जाता है कि आपका नाम क्या है, इसपर लड़की कहती है कि उसका लाइबा है और वह मलेशिया में रहती हैं. वह पाकिस्तान घूमने आती हैं. लाइबा कहती है कि मलेशिया में उसके पास दो फ्लैट्स हैं, कार और खुद का बिजनेस भी है. उसके घरवाले सब वहीं रहते हैं. फिर उसने कहा कि वह भीख मांगकर इतनी अमीर बनी है. उसने कहा कि सच को छुपा नहीं सकते हैं. लोगों को देखती थी कि भिखारी कैसे पैसे कमा लेते हैं. फिर मैंने भी ये ट्राई किया. उसने कहा कि वह झूठी कहानी बोलकर पैसे मांगती थी और फिर लोग दे भी देते थे. पांच साल में ही वह अमीर बन गई.







ये भी पढ़ें-


Watch: चलती ट्रेन में अश्लील हरकत करना पड़ा शख्स को पड़ा महंगा, महिला ने ताबड़तोड़ जड़ दिए कई चप्पल