Pakistani Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारत के तेज गेंदबाज हैं, उनकी बॉलिंग की कायल पुरी दुनिया है. क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गज उनकी धारदार बॉलिंग का लोहा मानते हैं. हर देश चाहता है कि उनके यहां भी बुमराह जैसा गेंदबाज पैदा हो. अक्सर पाकिस्तान से भारतीय टीम और जसप्रीत बुमराह को तारीफें मिलती रहती है. पाकिस्तानी यही कामना करते हैं कि उनके पास भी बुमराह जैसा गेंदबाज हो. अब पाकिस्तान की यह तमन्ना शायद पूरी होती दिख रही है. क्योंकि पाकिस्तान में बुमराह जैसा एक गेंदबाज निकल आया है जो पाकिस्तान के क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है.
जसप्रीत बुमराह के अंदाज में गेंदबाजी करता दिखा बच्चा
पाकिस्तान को जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज मिल गया है, अब पाकिस्तान भी क्रिकेट के मैदान पर अपना दम भरते नजर आएगा. लेकिन इसके लिए पाकिस्तानी टीम को कुछ साल इंतजार करना होगा. वायरल वीडियो में एक बच्चा हूबहू जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करता दिख रहा है, जिसके कायल खुद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम हो गए हैं. वसीम अकरम ने कहा कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया है.
एक्शन हूबहू बुमराह जैसा
वसीम अकरम ने अपने एक्स अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया वो एक बच्चे का है जिसकी उम्र करीब 10 साल लग रही है. यह बच्चा जसप्रीत बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी कर रहा है और उसकी बॉलिंग में भी बुमराह वाली धार देखने को मिल रही है. वसीम अकरम ने कहा कि यह बच्चा आगे चलकर पाकिस्तान के क्रिकेट का सितारा बन सकता है
देखें वीडियो
पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने की तारीफ
वीडियो को पाकिस्तान के खेल पत्रकार फैजान लखानी ने शेयर किया है जिसे वसीम अकरम ने बाद में रिपोस्ट किया. फैजान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा....एक युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नकल उतारने की कोशिश कर रहा है. इस पर वसीम ने भी बच्चे की तारीफ करते हुए कहा... वाह जी वाह, वह नियंत्रण देखिए और एक्शन तो हूबहू महान बुमराह वाला है. उन्होंने वीडियो को हैश टैग दिया, क्रिकेट हैव नौ बाउंड्रीज.
मुश्किल दौर में है पाकिस्तान का क्रिकेट
पाकिस्तान का क्रिकेट फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहा है, पाकिस्तान की नेशनल टीम फिलहाल उतार चढ़ाव का दौर देख रही है. पाकिस्तान हाल ही के टी-20 वर्ल्ड कप के शुरूआती दौर में ही बाहर हो गई. इसके अलावा यूएसए जैसी कमजोर टीम से हार ने पाकिस्तान का मनोबल भी तोड़ दिया. ऐसे में पाकिस्तान में बुमराह जैसे गेंदबाज का नजर आना वहां के क्रिकेट के लिए राहत वाली खबर है.
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक करीब 7 लाख 58 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स का क्या कहना है आइए आप खुद देख लीजिए. एक यूजर ने लिखा...यह देखकर अच्छा लगा कि पाकिस्तान के युवा बुमराह से इंस्पायर हो रहे हैं किसी आतंकवाद से नहीं. एक और यूजर ने लिखा...वाह, बच्चे ने क्या खूब बॉलिंग की है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...छोटा बुमराह बॉलिंग कर रहा है और छोटा बाबर आजम बैटिंग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: फोटोशूट में यूं डूबा कपल कि नजर नहीं आई ट्रेन, फिर 90 फीट ऊंचे ब्रिज पर लिया ऐसा खौफनाक फैसला