Trending Pakistani Couple Video: सोशल मीडिया बेमिसाल वीडियो का एक खजाना है जो खत्म होने के बजाय हर दिन और बढ़ता जाता है. इसी कड़ी में एक नया वीडियो भी जुड़ गया है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी जोड़े को नेहा कक्कड़ के गाने पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है.


इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक पाकिस्तानी कपल का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस कपल को इंडियन सिंगर नेहा कक्कड़ के रोमांटिक ट्रैक पर अभिनय करते हुए देखा गया है. नेहा कक्कड़ का गाना "बारिश में तुम" आजकल टॉप गानों में बना हुआ है. इस गाने को बहुत ही स्वीट अंदाज में फिल्माया गया है. बिलकुल इसी अंदाज में पाकिस्तानी कपल को भी इस गाने पर वीडियो बनाते हुए देखा जाता सकता है.


वीडियो देखिए:


 






वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज


वायरल वीडियो में पाकिस्तानी जोड़े को नेहा और रोहनप्रीत के वायरल रोमांटिक गाने पर लिप-सिंक करते हुए देख सकते हैं. वीडियो में पति अपने बच्चों से घिरी चिमनी के बगल में बैठकर कुछ रोटियाँ बना रहा होता है. तभी उसकी पत्नी वहां आ जाती है और उसे घर काम करते देखती है. कपल ने इस गाने पर बहुत शानदार तरीके अपना वीडियो बनाया है जो यूजर्स को दिल को छू रहा है. इस वीडियो को 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: दुल्हन ने गड्ढों से भरी सड़क पर कराया फोटोशूट, यूजर्स बोले- रोड है या तालाब!


छोटी लड़कियों ने किया "मेरे सपनों की रानी" पर जबरदस्त डांस, Video में दिखा धांसू एक्सप्रेशन