Video: गजब! पत्नी के पैर धोकर पानी पीता है ये शख्स, करता है सारे काम, पहले नहीं देखा होगा ऐसा ‘जोरू का गुलाम’
Pakistani Couple Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इंटरव्यू दे रहा है. वीडियो में वह अपनी पत्नी का पैर दबा रहा है. इसके अलावा, वह अपनी पत्नी का पैर थाली में धो रहा है.
Pakistani Couple Viral Video: 'जोरू का गुलाम' फिल्म का नाम आपने जरूर सुना या देखा होगा. इसका मतलब है कि वह इंसान जो अपनी पत्नी की हर बात मानता हो और उसके इशारे पर चले. पाकिस्तान के एक शख्स का ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी के पैरों को धोकर उसका पानी पीते नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इंटरव्यू दे रहा है. वीडियो में वह अपनी पत्नी का पैर दबा रहा है. इसके अलावा, वह अपनी पत्नी का पैर थाली में धो रहा है और उसी पानी को गिलास में डालकर पी रहा है. शख्स ने कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए कुछ भी कर सकता है. साथ ही शख्स ने ये भी कहा कि हम अपनी मां, बहन और बेटी के अच्छे नसीब की दुआ मांगते हैं तो मेरी बीवी भी तो किसी बहन और बेटी है. उसे भी उतना ही प्यार मिलना चाहिए. हमारी शादी के 14 साल हो गए हैं, जबकि हम 16 साल पहले मिले थे. इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @prof_desi ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1 लाख ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है.
ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया🤨 pic.twitter.com/baONzYhz3X
— Professor of memes (@prof_desi) April 8, 2024
इंटरनेट यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर क्या क्या देखना पड़ रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'अबे भाई क्या दिखा दिया छी छी.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'नारी पूजनीय होती है.'
ये भी पढ़ें-
Watch: 9 साल की अर्शिया ने दिखाई ताकत, 75 किलो वजन उठाकर दर्शकों को कर दिया हैरान