Trending News: हाथों में बैनर लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी ने रिजवान को किया प्रपोज, सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन
Trending News: पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी ने हाथों में बैनर लेकर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी रिज़वान को प्रपोज किया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
Trending News: दुनियाभर में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है, वहीं क्रिकेट के फैंस भी दुनियाभर में पाए जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को प्रपोज करती दिख रही हैं.
दरअसल मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रही ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय तीन मैचों की श्रृंखला में असाधारण प्रदर्शन करने वालों में से रहे हैं. इसके साथ ही उनकी लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है. वह पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं.
ट्विटर पर एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की ओर से एक तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसमें एक युवती को तख्ती पकड़े हुए दिखाई दे रही है. जिस पर लिखा हुआ है 'रिज़वान प्लीज अडॉप्ट मी.' तस्वीर में युवती को पाकिस्तान की जर्सी पहने और चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ देखा जा सकता है.
Sorry ! Rizwan have a Pillow pic.twitter.com/LuqMcyHYua
— h-m-m-a-d (@iamhmmad1) December 14, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Trending News : इस टीवी स्टार ने ‘बदबू’ बेचकर एक हफ्ते में कमा लिए 38 लाख रुपये
खबरों के अनुसार यह तस्वीर कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान ली गई थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद यूजर्स तेजी से इस पर अपनी मनोरंजक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
You're excused as he has already adopted his fav pillow 😁 pic.twitter.com/TnwxsqsLNX
— adel wadoo (@adel_says) December 14, 2021
इसे भी पढ़ेंः
Watch: इस युवक ने सोशल मीडिया पर बहाई क्रिएटिविटी की 'नदी', बर्फ के टुकड़े को बना दिया नाव