Video: बाबर आजम ने फैंस के लिए उतार दी टी-शर्ट, अंदर जो पहना था उसे लोगों ने समझ लिया 'स्पोर्ट्स ब्रा', हो गए ट्रोल
Babar Azam Viral Video: बाबर के टी शर्ट उतारते ही उन्होंने अंदर जो ट्रैकिंग वेस्ट पहना था वो दिखाई देने लगता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे.
Babar Azam Viral Video: सेलिब्रिटी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. फिल्मी जगत के कलाकार या स्टार खिलाड़ियों के कई वीडियो खूब देखे गए हैं. कई बार इन सेलिब्रिटी के ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिस पर उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है. ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तानी स्टार क्रिकेट खिलाड़ी बाबर आजम का खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में यह क्रिकेटर अपनी टी-शर्ट उतारता है जिसके बाद इन्हें जमकर ट्रोल किया गया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट और ट्रोल करने वाले भिड़ गए.
बाबर आजम के टी-शर्ट उतारने का VIDEO
दरअसल, इस वीडियो में क्रिकेटर बाबर आजम का टी-शर्ट खोलना चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि फैंस के बीच बाबर आजम अपनी टी शर्ट उतार देते हैं. कुछ फैंस बाबर आजम की ओर हाथ उठाकर इशारा करते हैं, इतने में क्रिकेटर ने अपनी टी शर्ट उतारकर फैंस को दे दिए और वहां से चले गए. बाबर के टी शर्ट उतारते ही उन्होंने अंदर जो ट्रैकिंग वेस्ट पहना था वो दिखाई देने लगता है. इसी ट्रैकिंग वेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
Pakistani cricketer Babar Azam: the Bra Man
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 28, 2023
😯😯😯😯😯😯😯😯😯😯 pic.twitter.com/IqIPSJzSCT
यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'पाकिस्तान में मैन वेस्ट नहीं होगी'. वहीं दूसरे यूजर ने इस पर जवाब दिया कि यह एक ट्रैकिंग वेस्ट है और सभी खिलाड़ी इसे पहनते हैं. इस वीडियो पर एक अन्य यूजर ने लिखा 'अजीब शौक हैं'. जिसके बाद कई यूजर्स ने इसे जीपीएस ट्रैकर बताया. इस वीडियो पर अधिकतर यूजर्स ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को ट्रोल किया है. आपको बता दें कि बाबर आजम ने स्पोर्ट्स ब्रा नहीं, बल्कि ट्रैकिंग वेस्ट ही पहना था. दौड़ने के दौरान यह खिलाड़ियों के बहुत काम आता है, लेकिन ट्रोलर तो जैसे हाथ धोकर बाबर आजम के पीछे पड़ गए हैं. छोटे बच्चे ने जैसे ही बाबर आजम से उनका टी-शर्ट मांगा उन्होंने तुरंत उतार कर दे दिया.
ये भी पढ़ें: Video: पेड़ की पत्तियां खाकर पेट भर रहा शेर, लोग बोले- सावन का महीना... शेर भी खाए घास..., IFS ने बताई सच्चाई