Babar Azam Viral Video: जिस तरह भारत में आईपीएल होता है. उसी तरह ही पाकिस्तान में भी क्रिकेट लीग खेली जाती है. जिसे पाकिस्तान सुपर लीग कहा जाता है. 17 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का 9वां सीजन शुरू हो चुका है. पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एक टीम पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम की भी है.
जिसका नाम है पेशावर जाल्मी. बाबर आजम की टीम का प्रदर्शन अब तक सीजन खास नहीं रहा है. पाकिस्तान सुपर लीग से बाबर आजम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बाबर आजम एक लड़के को मारने के लिए बोतल उठा रहे हैं.
बाबर आजम ने गुस्से में मार दी होती बोतल
पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है. जिसमें रोजाना मुकाबला हो रहे हैं. इसमें एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम खूब गुस्सा गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाबर आजम को स्टेडियम में एक लड़का जिंबाबर कह कर चिढ़ा रहा होता है है.
कुछ देर तक बाबर आजम यह सुनते हैं. इसके बाद उनके सब्र का बांध टूट जाता है. वह गुस्से उस लड़के को कुछ कहने लगते हैं. और हाथों के इशारे से लड़के को बुलाने के लिए कहते हैं. इसके बाद वह उसकी ओर बोतल उठाकर मारने का इशारा करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग ले रहे हैं मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' भाई ने जिंबाबर को जैसे प्रमोट किया है कोई नहीं कर सकता.' एक और यूजर ने लिखा है ' सच ही तो बोल रहे हैं.' एक और यूज़र ने लिखा है 'यार मजा आ गया वीडियो देखकर बहुत मस्त वीडियो है.'
यह भी पढ़ें: हवाई जहाज को बना दिया आलीशान बंगला, शख्स का कारनामा देख आनंद महिंद्रा भी हुए हैरान