Video: भारत से मिली करारी हार पर पाकिस्तानी फैन ने तोड़ी टीवी, विरेंद्र सहवाग ने लिए मजे
Viral Video: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी फैन टीवी तोड़ते दिख रहा है.
![Video: भारत से मिली करारी हार पर पाकिस्तानी फैन ने तोड़ी टीवी, विरेंद्र सहवाग ने लिए मजे Pakistani fan broke TV after India's crushing defeat Virender Sehwag share viral video Video: भारत से मिली करारी हार पर पाकिस्तानी फैन ने तोड़ी टीवी, विरेंद्र सहवाग ने लिए मजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/4a815d96c03a5af7a6979790653c7b231666605317094212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket Viral Video: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारी हार का स्वाद चखाया है. मैच के दौरान 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की जीत के हीरो रहे. वहीं पाकिस्तान की हार के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान में टीवी को फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें एक शख्स को अपने घर में टीवी देखते देखा जा रहा है. जिसकी टीवी पर भारत और पाकिस्तान का मैच चलते देखा जा रहा है. इसी दौरान जैसे ही भारत की ओर से अंतिम गेंद पर फाइनल शॉट लगते ही भारत की जीत होती है, वैसे ही टीवी देख रहा दर्शक आग बबूला होकर टीवी फोड़ने लगता है.
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर किए जाने के साथ ही विरेंद्र सहवाग ने कैप्शन में लिखा 'रिलैक्स पड़ोसियों, यह तो बस एक खेल है. आपने बहुत अच्छा प्रयास किया. हमारे यहां दीपावली है तो पटाखे फोड रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं.' इसके साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'इसके बाद इसे एहसास हुआ होगा कि यार ईएमआई तो बची हुई है, उसे भरना पड़ेगा.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'सर सोच रहा हूं पाकिस्तान में टीवी का बिजनेस शुरू कर दूं.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा 'फोड़ने दो... तकलीफ हुआ बेचारे को, जहां बात बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं.'
यह भी पढ़ेंः
Video: पढ़ाई छोड़ क्लास के बीच छात्र ने बनाया टीचर का स्केच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)